उत्तराखंड: 39 IAS समेत 45 अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के बदले गए डीएम

बुधवार देर रात को उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। ‌ सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में बदलाव …

Photo of author

बुधवार देर रात को उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। ‌ सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए। कुल मिलाकर 45 अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं और देहरादून, हरिद्वार समेत कई जिलों के डीएम का तबादला किया गया।

6 जिलाधिकारियों का फेरबदल

उत्तराखंड में बुधवार देर रात हुए फेर बदल में 6 जिलों के डीएम बदले बदले हैं। राजधानी देहरादून में सोनिका के स्थान पर सविन बंसल, हरिद्वार में धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कमेन्द्र सिंह, पिथौरागढ़ में विनोद गिरी गोस्वामी, बागेश्वर में आशीष भटगई, चमोली में संदीप तिवारी और अल्मोड़ा में आलोक कुमार पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग पद, जबकि अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया गया है। वहीं बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दीपक रावत बने सीएम के सचिव

इसके अलावा सचिव स्तर पर भी 8 अन्य बदलाव किए गए। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को मुख्यमंत्री की सचिव आर. मीनाक्षी की जगह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविनाथ रमन को शैलेश बगौली की जगह उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया। जबकि पंकज कुमार पांडेय आर. मीनाक्षी की जगह श्रम सचिव और उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नये अध्यक्ष होंगे।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.