Current Date

उत्तरकाशी: पुलिस की लाठीचार्ज के बाद पथराव, मस्जिद के विरोध में था प्रदर्शन

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 24 October 2024, 4:10 pm IST
Advertisement
Subscribe

Mosque Dispute Uttarkashi: उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने के विरोध में हो रहा प्रदर्शन अचानक हिंसात्मक हो गया। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता और तमाम भीड़ अब कलेक्ट्रेट परिसर में जमा हो गई। गौरतलब है कि मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली जा रही थी, जिसने शाम होते-होते हिंसात्मक रुप ले लिया।

रैली को रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरियर लगाए गए हैं, लेकिन लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। नारेबाजी करते हुए जनाक्रोश रैली बैरिकेड के पास पहुंची, जहां उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू की तो भीड़ ने भी पथराव शुरू कर दिया। शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है।

बाजार बंद

हिन्दू संगठनों ने आज (24 अक्टूबर, 2024) को आक्रोश रैली का आयोजन किया था, जिसके चलते शहर में सभी दुकानें बंद हैं, उत्तरकाशी में तीन जगह बेरिकेडिंग लगाई गई है। वहीं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों की आवाजाही तेखला बायपास होते हुए जोशियाडा-मनेरा बायपास के लिए डायवर्ट किया गया है।

 

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख