Current Date

Uk Board 10th Topper List 2025: यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 19 April 2025, 4:31 PM
Advertisement
Subscribe

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने शनिवार को सत्र 2024-25 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस बार इंटरमीडिएट में राजधानी देहरादून से बारहवीं में अनुष्का राणा 98.60% अंकों के साथ परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि गोस्वामी गणेशदत्त इंटर कॉलेज उत्तरकाशी से केशव भट्ट ने दूसरा व आयुष सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

दसवीं कक्षा में इस बार दो छात्रों ने समान अंक प्राप्त कर परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इसमें बागेश्वर जिले के कमल सिंह चौहान और हल्द्वानी के जतिन जोशी ने 99.20 फीसदी अंक प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप किया।

UK Board Class 10th Toppers

रैंकनामस्कूल जनपदप्राप्त अंक (500 में से)प्रतिशत (%)
प्रथम (संयुक्त)कमल सिंह चौहानविवेकानंद VMIC, मंडलसेराबागेश्वर49699.20%
प्रथम (संयुक्त)जतिन जोशीHGS SVM IC, कुसुमखेड़ाहल्द्वानी, नैनीताल49699.20%
द्वितीयकनकलताSVM IC, न्यू टिहरीटिहरी गढ़वाल49599.00%
तृतीय (संयुक्त)दिव्यमगोस्वामी गणेश दत्त SVMICउत्तरकाशी49498.80%
तृतीय (संयुक्त)प्रियाCAIC, अगस्त्यमुनिरुद्रप्रयाग49498.80%
तृतीय (संयुक्त)दीपा जोशीPP SVMIC, ननकमत्ताऊधम सिंह नगर49498.80%

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख