Maruti Suzuki Ertiga EMI For CNG : सालों से भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मारुती सुजुकी की कारों ने अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखी है । इसकी एक ठोस वजह ये भी है की वो भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों की जरूरतों को समझते हैं। शायद इसीलिए मारुती सुजुकी एर्टिगा को फॅमिली कार कहा जाता है। तो अगर आप भी कार का सपना देखते हैं और पैसों की किल्लत महसूस होती है तो मारुती ने कुछ आसान किश्तों में अपका ये सपना पूरा करने में आपकी मदद कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे आप मात्र 1 लाख रूपये देकर अपनी मारुती सुजुकी एर्टिगा को घर ले जा सकते हैं।

क्या है कीमत ?
मारुती सुजुकी एर्टिगा का एक्स शोरूम प्राइस है 10 लाख 88 हजार रुपये से शुरुवात होती है। यदि आप यह कार नई दिल्ली से खरीदते हैं तो आपको इंश्योरेंस के नाम पर 32 हजार 993 रुपये देने होंगे। साथ ही RTO के लिए 1 लाख 9 हजार 630 रुपए देने होंगे। इसके अलावा कार की एक्सेसरीज के लिए आपको 23 हजार 296 रुपए देने होंगे जो पूरी तरह ऑप्शनल है। यानी कुल मिलाकर ऑन रोड प्राइस 12 लाख 47 हजार 188 रुपए हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta EV 2025: क्रेटा का नया इलेक्ट्रिक अवतार हुआ लॉन्च
कितनी होगी EMI ?
बताते चलें की ऑन रोड प्राइस 12 लाख 47 हजार 188 रुपये होने पर अगर आप 1 लाख रुपये तक का डाउन पेमेंट कर देते हैं तो आपको बैंक से 11 लाख 47 हजार 188 रुपये का कार लोन लेना होगा। 8.45 % के एनुअल इंटरेस्ट रेट के हिसाब से आपको हर महीने 23 हजार 509 रुपये देने होंगे 5 वर्ष की अवधी के लिए। इस दौरान आपको कुल मिलकर 2 लाख 63 हजार 333 रुपये देने होंगे।
Maruti Suzuki Ertiga के स्पेसिफिकेशन्स
आपको बता दें मारुती सुजुकी अर्टिगा पेट्रोल और CNG वैरिएंट्स में मिलते हैं। जिनमें आटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार भी ली जा सकती हैं। इस कार की शुरुवाती कीमत 8 लाख 84 हजार है और 13 लाख 13 हजार रुपये तक जा सकती है। यह 1462 सीसी पेट्रोल इंजन की कार है। साथ ही ये 7-seater कार है जिसकी लम्बाई 4395mm , और चौड़ाई 1735mm है. इसका व्हील बेस 2740mm का है। कार का इंटीरियर काफी स्टाइलिश है। साथ ही इसमें क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं बाकी बेसिक फीचर्स के साथ। प्रति माह सर्विस कॉस्ट लगभग 2 हज़ार 459 रुपये आएगी दोनों ही वैरिएंट में।
तो ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की मारुती सुजुकी अर्टिगा एक अफोर्डेबल, आरामदायक कार है जिसे आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है।