Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025: अगर आप भी SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर लेने का यही सही समय है। मई के इस महीने में टोयोटा अपनी इस SUV पे दे रहा है 94000 रुपये का डिस्काउंट। बताते चलें ये ऑफर इसी महीने की आखिरी तारीख तक ही वैलिड है।

Urban Cruiser Hyryder SUV पर मई में बहुत ही एक्ससिटिंग ऑफर्स मिल रहे हैं। बता दें की पेट्रोल के वैरिएंट पर 15000 रुपये तक का डिस्काउंट आपको मिलेगा वो भी एक्सेसरीज के साथ। इसके साथ ही 11000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी आप अवैल कर सकते हैं। इन बेहतरीन ऑफर्स के साथ ही आप एक्सटेंडेड वारंटी पे 18,517 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं। इसके साथ ही 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। इस प्रकार कुल डिस्काउंट मिलाकर 94000 रुपये तक का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। आपको बता दें की Hyryder के जो भी डिस्कोउन्ट्स अवेलेबल हैं वो वैरिएंट, कलर,मॉडल का साल आदि बातों पर मूलतः निर्भर करता है।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Ertiga को लेना हुआ अब और आसान, जानें इस फैमिली कार के फुल EMI प्लान
हाइब्रिड वर्जन पर भी मिलेगा डिस्काउंट
गौरतलब है की मई के महीने में जहाँ Toyota Urban Cruiser Hyryder पर दिल खोल के डिस्कोउन्ट्स की बौछार कर रहा है वही उसने हाइब्रिड मॉडल्स पर भी 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 11000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50000 रुपये की लॉयल्टी बोनस के साथ कुल 74000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। बता दें की इन ऑफर्स पर एक्सटेंडेड वारंटी भी मुफ्त मिल रही है। हालाँकि पेट्रोल वैरिएंट्स पर कुल 44000 रुपये तक लाभ उठया जा सकता है।
आपको बता दें की CNG वैरिएंट के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी कैश डिस्काउंट नहीं है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी नहीं मिलेगा। CNG मॉडल्स पर सिर्फ एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा मिल सकता है लेकिन अन्य किसी भी प्रकार का कोई भी डिस्काउंट कंपनी ने फ़िलहाल नहीं अनाउंस नहीं किया है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder की कीमत
अर्बन क्रूजर की कीमत 11 लाख 34 हज़ार से शुरू होती है जो 20 लाख 19 हज़ार तक जाती है। ये कीमतों का रेंज उनके मॉडल्स पे निर्भर करता है। हाईराइडर तीन वैरिएंट्स में मिलती है – पेट्रोल , CNG और हाइब्रिड। इनमें ऑटोमेटिक और मैन्युअल मोड दोनों मिल जाते हैं.
गौरतलब है की कीमतों का डिस्ट्रीब्यूशन शहर ,रंग, वैरिएंट और मॉडल ईयर के आधार पर निर्भर करता है। इसलिए टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर को घर लाने से पहले अपने नजदीकी डीलर से पूरा कन्फर्मेशन अवश्य लें।