Amazon Prime पर अब स्मूथ बिना रुकावट कंटेंट देखने का मौका पहले जैसे नहीं रहेगा। बताया गया है की 17 जून के बाद से ये नियम लागू हो जायेगा। गौरतलब है की Amazon Prime ने इस बात की घोषणा पिछले साल ही कर दी थी। लेकिन भारत में इस नियम का पालन अब किया जायेगा। अब आपके फेवरेट शोज – पंचायत, मिर्ज़ापुर , द फैमिली मैन आदि सीरीज और मूवीज को बिना ऐड के देखने के लिए आपकी जेब को थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी। सूत्रों की मानें तो Amazon ने अपने यूजर्स को इस जानकारी के लिए मेल भेजना भी शुरू कर दिया है।

Prime Video पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
पहले Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन लेने पर बिना ऐड के वेब सीरीज हो या मूवीज हो का आनंद उठा लिया करते थे। लेकिन अब 17 जून के बाद इस सुविधा के लिया आपको अब एक्स्ट्रा पेमेंट करनी होगी। आपको बता दें की कंपनी ने अपने प्लान्स को रिवाइज़ किया है। अब कस्टमर्स को ऐड फ्री कंटेंट देखने के लिए अपने मौजूदा प्लान में ऐड ऑन का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इस एक्सपीरियंस के लिए आपको 129 रुपये प्रति माह या 699 रुपये प्रति वर्ष अलग से पेमेंट करनी होगी। Amazon ने ये भी बताया की 699 रुपये का ऐड ऑन भुगतान फिलहाल डिस्काउंट पे दिया जायेगा जो बाद में यह 999 रुपये प्रति वर्ष हो जायेगा।
ये भी पढ़ें: Motorola G Stylus 2025: दमदार फीचर्स और आकर्षक कीमत वाला 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन लेना कितना उचित
आपको बताते चलें की Amazon ने साल 2023 में ही अपना प्लान अपडेट किया था। 299 रुपये प्रति माह और 1499 रुपये प्रति वर्ष किया था। लेकिन अब एक बार फिर से रिवाइज़ड प्लान में ऐड फ्री देखने के लिए अतिरिक्त शुल्क से यूजर्स में थोड़ी सी खलबली मच गयी है। हालाँकि MX Player में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
गौरतलब है की अमेज़न ने Amazon Prime Lite का प्लान भी बना रखा है। इस प्लान में आप ऐड के साथ साथ हाई डेफिनशन क्वालिटी वाली पिक्चर का आनंद भी उठा सकेंगे। अभी हाल ही में पंचायत का सीजन 4 का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। यह सीजन जुलाई में स्ट्रीम होगा। ऐसे में दर्शकों को ऐड के साथ सीरीज को देखते हुए असुविधा हो सकती है।
कंपनी ने साफ़ किया अपना बयान
Amazon Prime ने बताया की उनका ये प्लान नेटफ्लिक्स ,जिओ हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफार्म की तरह ही होंगे। उन्होंने बताया की इन कंपनियों ने भी ऐड बेस्ड मॉडल प्लान ला चुके हैं। कंपनी ने बताया की प्राइम मेम्बर को स्ट्रीम करने में कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की ऐड सिमित होंगे और वीडियोस देखने का एक्सपीरियंस भी बरकरार रहेगा।
खैर अब देखना ये होगा की दर्शक इन सीरीज को देखने के लिए क्या एक्स्ट्रा चार्ज देंगे या फिर ऐड के साथ कंटेंट का आनंद उठाएंगे।






