हाल ही में Kia ने अपनी नयी Carens Clavis को लेकर पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें कंपनी ने 23 मई की तारीख निश्चित की है लांच के लिए। अपनी इस नयी MPV Carens फैमिली कार को लेकर भारतीय बाजार में बहुत हलचल है। जो कस्टमर्स मारुती Ertiga या XL6 जैसे कारों को अपनी पसंद देख रहे थे लेकिन बैड ऐस क्लास , स्टाइल और परफॉरमेंस भी चाहते हैं उन लोगों को Kia Carens का वेट कर लेना चाहिए।

नयी Kia Carens की कीमत
आपको बता दें इस कार की ऑफिसियल लॉन्चिंग से पहले बुकिंग्स ओपन कर दी गयी हैं। इसी के साथ ही वैरिएंट्स, कलर, इंजन और फीचर्स भी सामने आ गए हैं। हालाँकि इसकी कीमत की कोई घोषणा अभी तक नहीं की गयी है। माना जा रहा है की इसकी ऑफिसियल लॉन्चिंग पर इसकी कीमत से पर्दा उठाया जायेगा। लेकिन सूत्रों की मानें तो Kia Carens Clavis की कीमत 12 लाख से शुरू हो सकती है।
वैरिएंट्स, माइलेज और इंजन
मिली जानकारी के अनुसार ये बताया गया है की Kia Carens Clavis 7 वैरिएंट्स और 3 इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जायेगा। इसमें आपको 1 डीजल और 2 पेट्रोल ऑप्शन मिलेगा। इनमे 1493 सीसी डीजल इंजन और 1497 सीसी और 1482 सीसी पेट्रोल का इंजन है। Kia Carens मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांस्मिशन के साथ उपलब्ध है। यह एक 7-सीटर कार 4-सिलिंडर की कार है। जहाँ तक बात माइलेज की है तो ये अनुमान है की कम से कम 15.34 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 19.54 किलोमीटर प्रति लीटर है। Kia के 7 वैरिएंट्स कुछ इस प्रकार हैं -HTE, HTE (O), HTK, HTK+,HTK+(O),HTX, HTX(O)
ये भी पढ़ें: ADANI के हाइड्रोजन ट्रक को मिली हरी झंडी, ऊर्जा संरक्षण में बढ़ाया सराहनीय कदम
Kia Carens की डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी
बात करें Carens Clavis की रोड प्रजेंस की तो इसका स्टाइल ,टेक्नोलॉजी और लुक इस सेगमेंट में मिलने वाली कार्स से ज्यादा क्लासी, और बोल्ड है। इस कार में स्टार मैप LED DRLs integrated टर्न सिग्नल, आइस क्यूब स्टाइल MFR LED हेड लैम्प्स दिए गए हैं। R-17 ड्यूल टोन क्रिस्टल कट एलाय व्हील्स है। बात करें इंटीरियर की तो इसका पूरा लुक किसी फ्यूचरिस्टिक इनोवेशन टेक्नोलॉजी का एक नमूना लगता है। 26. 62 इंच का ड्यूल पैनोरमिक डिस्प्ले जिसमे एक तरफ इंफोटेनमेंट स्क्रीन है तो दूसरी तरफ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होता है। AI इनेबल्ड Kia Connect का फीचर मिलता है। रिमोट विंडो कंट्रोल, मल्टी लिंगुअल वॉइस कमांड और Find My Car जैसे और भी स्मार्ट फीचर्स इसमें मिल जायेंगे।
सेफ्टी में अव्वल है Kia Clavis
किआ के Carens Clavis सुरक्षा के कई नए और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। बेसिक सेफ्टी मेजर्स के साथ साथ इसमें ADAS Level 2 में 20 से अधिक ऑटोनोमस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं आपको बता दें Kia में 6 एयर बैग्स मिलते हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल ,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इसमें मिल जाते हैं।






