Current Date

Uttarkashi News: महेंद्र भट्ट ने सांसद निधि से बाबा बौख नाग मंदिर सौंदर्यकरण हेतु भेंट किए 5 लाख

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 27 May 2025, 3:29 PM
Advertisement
Subscribe
भाजपा सांसद महेंद्र भट्ट

उत्तरकाशी। भाजपा सांसद महेंद्र भट्ट प्राचीन देवाधिदेव बाबा बौख नाग के दर्शन कर आशीर्वाद लेने बीते 13 अगस्त 2024 को पहुंचे थे प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट, जहां बाबा बौख नाग महाराज जी का 20 साल बाद भव्य दिव्य नव निर्मित मंदिर का निर्माण पूर्ण होने पर गांववासियों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण देकर किया था।

बता दे कि बाबा बौखनाग वही देव जिनके आशीर्वाद से तीन दिन के भीतर सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर सकुशल बाहर निकले थे, कई चमत्कार बाबा के इतिहास में विख्यात है, बता दें कि उपराडी गांव निवासी प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा चण्डी प्रसाद बेलवाल जी जब चमोली में बीजेपी के जिला पूर्णकालिक थे तो उस समयांतराल में माननीय महेंद्र भट्ट जी उनकी नजदीकियां बताई जाती है।

बेलवाल के निमंत्रण पर बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे, भट्ट ने अपने देवी देवताओं के प्रति अटूट विश्वास रखने के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया, साथ 5 लाख सांसद निधि मंदिर सौंदर्यकरण के लिए भेंट किए, जिसका बजट भी आगया है, जिस से धरातल पर अद्भुद कार्य किया जाएगा। स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका आभार प्रकट किया।

प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा चण्डी प्रसाद बेलवाल जी, श्री शिव प्रसाद चमोली पूर्व डी आई जी डॉ श्रीनन्द उनियाल सूर्या हॉस्पिटल श्री मुंशीराम बेलवाल एडवोकेट ममलेश सेमवाल श्री बालकृष्ण बेलवाल इंजीनियर हरिनंद उनियाल श्री राधेश्याम डोभाल प्रवक्ता श्री कन्हैया बेलवाल S D O फारेस्ट श्री चन्द्रमोहन बेलवाल श्री जगतराम बेलवाल श्री भरतमणी बेलवाल श्री मदन मोहन बेलवाल श्री रामकृष्ण बेलवाल श्री महिपाल रावत श्री यशपाल रावत श्री पृथिपाल रावत श्री कैलाश बन्धानी श्री मनोज बन्धानी श्री शांति प्रसाद बेलवाल श्री दिनेश डिमरी श्री बिचित्रमणि बेलवाल श्री रामभरोसा बेलवाल श्री गुरु प्रसाद बेलवाल श्री मुकेश बेलवाल श्री कमलाराम बेलवाल श्री बलवीर रावत श्री श्री देवी प्रसाद बेलवाल श्री बलदेव रावत श्री प्रवीण सिंह श्री मुकेश रावत श्री बिपिन बेलवाल श्री अमित बेलवाल एवं समस्त ग्रामवासी ।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख