uttrakhand news : दरअसल उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल्ली जा रही बस का ड्राइवर गजरौला में यात्रियों के भोजन करने समय नशे से धूत हो गया, इसके बाद यात्रियों को बेहद परेशान होकर दूसरी बस पकड़ कर दिल्ली आना पड़ा। हालांकि उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन यात्रियों को गंगा दशहरा होने की वजह से भी ट्रैफिक का भी सामना करना पड़ा। जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी हुई।
परेशान लोगों के अनुसार
लोगों का ऐसा कहना था कि उत्तराखंड परिवहन निगम की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है कभी कोई ड्राइवर शराब पीकर अपने होश हो बैठता है तो कभी बस बीच रास्ते में खराब हो जाती है जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा चालक के द्वारा यात्रियों से अभद्रता से बात भी की जाती है इन सभी मामलों पर भी वाहन परिवहन को ध्यान देना चाहिए। लेकिन इस बार उत्तराखंड से दिल्ली जा रही बस का मामला और भी हैरान कर देने वाला है उत्तराखंड से दिल्ली जा रही बस 18 यात्रियों को लेकर दिल्ली की ओर निकल रही थी रास्ते में यात्रियों के भोजन करने के लिए चालक ने गजरौला के समीप एक ढाबे पर बस रोक कर खुद शराब पीने चला गया, इतनी ज्यादा ही शराब पी चुका था कि वह बस चलाने की हालत में नहीं था जिस कारण यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा और दूसरी बस का इंतजाम करना पड़ा।

गंगा स्नान के कारण भी लगा था जाम
आज 5 जून को गंगा दशहरा है जिस कारण भी राजमार्ग पर जाम लगा हुआ था इस वजह से भी यात्रियों को बस ढूंढ कर नई बस लेने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें : Uttrakhand news: मॉनसून से पहले इंद्रदेव हुए मेहरबान, उत्तराखंड के कई हिस्सों में तीन दिन तक बारिश का अलर्ट






