Current Date

Google Pixel 10: सैमसंग और iPhone की पतलून हुई गीली, आ रहा है गूगल का नया 5G स्मार्टफोन देखें कीमत

Authored by: Ankit Kumar
|
Published on: 6 June 2025, 1:41 pm IST
Advertisement
Subscribe
20250606 132242

Google Pixel 10:- नमस्कार दोस्तों फिर से एक बार टेक्नोलॉजी सेक्टर में धमाल मचाने के लिए गूगल के द्वारा अपना एक नया गूगल पिक्सल 10000 स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। यह जो फोन आया प्रीमियम डिजायर दमदार परफॉर्मेंस और गूगल के शानदार सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ आप सभी के हाथों में पहुंचने वाला इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन होने वाला जो की सैमसंग और आईफोन जैसे स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनियों को टक्कर देने के लिए आने वाला है।

गूगल पिक्सल 10 में आपको 5G कनेक्टिविटी 120 शर्ट रिफ्रेश रेट ए बेस्ट कैमरा फीचर्स मिलने वाला 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एक पावरफुल बड़ा डिस्प्ले है। और इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4700 mah की एक पावरफुल बैटरी का भी उपयोग किया जा रहा है।

Google Pixel 10: सैमसंग और iPhone की पतलून हुई गीली, आ रहा है गूगल का नया 5G स्मार्टफोन देखें कीमत
Google Pixel 10: सैमसंग और iPhone की पतलून हुई गीली, आ रहा है गूगल का नया 5G स्मार्टफोन देखें कीमत

Google Pixel 10 बैटरी परफॉर्मेंस 

दोस्तों मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं। कि गूगल पिक्सल 10 यह जो 5G स्मार्टफोन है इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए गूगल के द्वारा ही स्मार्टफोन में 4700 mah की एक बड़ी और पावरफुल बैटरी का उपयोग किया जा रहा है। जो कि नॉन रिमूवेबल बैटरी होने वाला है इसको चार्ज करने के लिए 33 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। और यह 23 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम हो सकता है।

Google Pixel 10 प्रोसेसर 

अगर आप भी एक युवा हो और अपने लिए एक ऐसा 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हो जिसमें गेमिंग करने का मजा काफी ज्यादा अच्छा हो तो ऐसे में आप सभी के लिए प्रोसेसर वाला फोन होना आवश्यक है। यह स्मार्टफोन है यह एक अच्छे प्रोसेसर के साथ आता है। गूगल स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और गूगल का नया tensor g4 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जिसे गेमिंग का मजा और भी दुगना हो सकता है।

Google Pixel 10 डिस्प्ले 

Google Pixel 10 इस स्मार्टफोन का जो डिस्प्ले है। वह भी काफी ज्यादा अच्छा देखने के लिए हम सभी को मिलने वाला है‌। आई हुई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है। कि गूगल स्मार्टफोन के डिस्पले क्वालिटी की जब बात आती है। तो इस डिवाइस में 6.7 इंच का एक पावरफुल डिस्प्ले मिलता है। जिसके साथ 1440 * 1220 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 120 HZ के रिफ्रेश रेट मौजूद है।

Google Pixel 10 कैमरा 

अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन है। तो गूगल पिक्सल 10 फोन आप सभी के लिए बेस्ट है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा उपयोग में लाया गया इतना नहीं वीडियो कॉल और सेल्फी क्लिक करने के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

Google Pixel 10 कीमत

गूगल पिक्सल 10 ईयर जो स्मार्टफोन है। यज्ञ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उपलब्ध हो चुका है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं। कि सूत्रों से हमें पता चला है कि यह स्मार्टफोन 75,000 से 80 हजार रुपए के बीच लांच होने वाला है टॉप मॉडल की कीमत ₹90,000 तक पहुंच सकती है।

इन्हें भी पढ़ें 

XUV700 को टक्कर देने आ गई Toyota की Mini Fortuner के नए फीचर्स के साथ मिलेगा 27kmpl का शानदार माइलेज

तगड़ा vivo T2 pro5G स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, 8GB रैम 256GB का स्टोरेज के साथ मिलेगा 66W का फ़ास्ट चार्जर भी साथ देखें कीमत 

World Environment Day: उत्तराखंड के 350 से अधिक “देव वन” जहां बसते हैं देवता

About the Author
Ankit Kumar
Ankit Singh is a seasoned writer and digital content strategist specializing in Auto and Tech. With a background in automobile and certifications from Delhi University, he crafts compelling, data-driven stories that inform and inspire. Ankit’s work has been published in reputed media outlets like [mention top publications], earning him recognition as an authoritative voice in Automobile. Known for his meticulous research and engaging prose, he is committed to delivering high-quality journalism that adheres to the highest ethical standards.
अगला लेख