उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक शख्स पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इस हमले में वह व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है बताया जा रहा है, युवक उत्तराखंड के हरिद्वार के डंकपुर इलाके का रहने वाला है जो शौच करने के लिए गया था जहां पर मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान मगरमच्छ के मुंह में उसे व्यक्ति का हाथ आ गया। हाथ का मजबूत हिस्सा मगरमच्छ के जवानों में फंसने से व्यक्ति का हाथ खून से भर गया। जैसे ही घायल व्यक्ति की सूचना अस्पताल वालों को दी गई वैसे ही एंबुलेंस आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हफ्ते के बाद आसपास के इलाकों में मगरमच्छ का खौफ बना हुआ है।

घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती
दरअसल ये मामला उत्तराखंड के हरिद्वार के सुल्तानपुर क्षेत्र के डंकपुर गांव का यहां का रहने वाला सुरेश सुबह के समय पास के गांव के ही तालाब पर शौच करने गया, इस दौरान पहले से ही उसे तालाब के पास मौजूद मगरमच्छ ने उस व्यक्ति पर हमला कर दिया। और अपनी जबड़े की मदद से उस व्यक्ति का हाथ खींचने की कोशिश करने लगा इस दौरान घायल व्यक्ति ने बहुत ज्यादा शोर मचाया जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मगरमच्छ को भगा दिया। मगरमच्छ भगाने के बाद उसे व्यक्ति को उसके घर ले जाया गया, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में 31 चिकित्साधिकारियों के तबादले, नए जिम्मेदारियां सौंपी गईं