उत्तराखंड के देहरादून में Indian army के लिए आज शनिवार का दिन बहुत ही खास दिन है, दिल में देशभक्ति का जुनून लिए Indian army का शान बढ़ाने के लिए आज 419 युवा आर्मी ऑफिसर को Indian army का हिस्सा बनाया गया। यह सभी आधिकारिक शपथ ग्रहण करके Indian army का हिस्सा बने। इसके साथ ही नो मित्र देशों से 32 कैडेट पास आउट भी हुए।
IMA passing out parade in Dehradun

उत्तराखंड के देहरादून में आज Indian army के लिए 419 युवा आर्मी ऑफिसर को शपथ दिलाया गया। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ही ड्रिल स्क्वायर पर सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर कॉल के साथ परेड की शुरुआत की गई। इसके बाद कंपनी के सार्जेंट मेजर ने ड्रिल स्क्वायर का अपना स्थान ग्रहण किया। उसके बाद 6 बजकर 42 मिनट पर एडवांस कॉल के साथ कैडेट्स कदमताल करते हुए परेड के लिए मैदान में पहुंचे। इस दौरान श्रीलंका के सेना प्रमुख ने इसका निरीक्षण किया। इसमें पासवर्ड आउट परेड कार्यक्रम में 419 युवा भर्ती हुए है, मतलब 451 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनिल नेहरा ने स्वोर्ड ऑफ़ ऑनर का खिताब हासिल किया।
इसे भी पढ़ें : Uttrakhand: हद है! घायल बेटी के पिता को 5 महीने तक थाने के चक्कर कटवाए, पुलिस ने दिया जख्मों पर नमक