उत्तराखंड पंचायत चुनाव की नई डेट जारी, इस दिन होगी वोटिंग

देहरादून, 28 जून 2025: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान हो गया है। नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा रोक हटाए जाने के बाद …

Photo of author

देहरादून, 28 जून 2025: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान हो गया है। नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा रोक हटाए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नया शेड्यूल जारी किया है। अब 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि 31 जुलाई को मतगणना होगी।

हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आरक्षण नियमावली से जुड़े विवाद को खत्म करते हुए आयोग को तीन दिन बाद नया कार्यक्रम जारी करने का आदेश दिया था। इसके बाद आयोग ने तुरंत कार्रवाई की। पहले 10 और 15 जुलाई को मतदान प्रस्तावित था, लेकिन अब नया शेड्यूल लागू होगा। नामांकन प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी, जो 3 जुलाई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 4 से 6 जुलाई तक होगी, और 7 जुलाई को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी। प्रथम चरण के लिए प्रतीक आवंटन 8 जुलाई और द्वितीय 24 के लिए 10 जुलाई को होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा, “हमने कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है।” इस बार 74,499 ग्राम प्रधान, 55,600 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 358 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.