Haldwani power outages: उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार को कई इलाकों में अचानक बिजली चली जाने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था शहरी और ग्रामीण इलाकों के क्षेत्र में अलग-अलग कारण से बिजली नहीं आ रही थी। सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उपभोक्ताओं को पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी लगातार हो रही पावर आउटेज के कारण अब लोगों के लिए यह एक चिंता का विषय बन गया है।
टहनी टकराई, शहर में अंधेरा
रविवार की सुबह, समय करीब 11:00 बजे कद चौराहा और तेरा बीघा के बीच के क्षेत्र में पेड़ की टहनी बिजली लाइन से टकरा गई l जिसके कारण बिजली बहुत देर तक नहीं आई लोगों को लगभग 1 घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा अचानक हुई इस बिजली कटौती से घरेलू कामकाज और व्यापार भी प्रभावित हुआ दोपहर 12:13 पर फिर से बिजली सबको मिली।
ग्रामीण क्षेत्र में पोल बदलाव से समस्या
गोलापुर के ग्रामीण इलाकों में भी दोपहर के करीब 2:00 से 4:00 बजे तक बिजली नहीं आई यहां एक पुराना पुल बदल गया जिसके चलते बिजली 2 घंटे करीब बंद रही। गांव वालों ने बताया कि अक्सर इस तरह की समस्याएं होते रहती और समय पर जानकारी नहीं मिलने कारण उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।
ऊर्जा निगम की प्रतिक्रिया
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रवीद कुमार ने बताया कि उनके टेक्निकल टीम को हर समय समस्या सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच जाती है, टीम ने दोनों की जगह पर पहुंच कर मरम्मत कार्य किया है और जल्द से जल्द आपूर्ति दी है। उन्होंने भरोसा भी दिलाया कि उपभोक्ताओं को लगातार बिजली उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में power outages का मुद्दा अब आम समस्या बन गया है छोटी-छोटी तकनीकी समस्याएं भी परेशानी का कारण बन जा रही है।






