Shahid Kapoor का हटा Blue tick तो बोले रुक एलन, मैं आ रहा

TWITTER द्वारा तमाम राजनेताओं समेत Bollywood Star के Blue tick हटाने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार आ गई है। अलग अलग तरीके …

Photo of author

TWITTER द्वारा तमाम राजनेताओं समेत Bollywood Star के Blue tick हटाने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार आ गई है। अलग अलग तरीके से यूजर्स टि्वटर के सीईओ Elon Musk को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अब इसमें बॉलीवुड एक्टर Shahid Kapoor का नाम भी शामिल हो गया है।

यह भी पढ़ें- Twitter पर Blue tick हटने पर Amitabh Bachchan का मजेदार tweet 

 हटा blue tick 

गौरतलब है कि ट्विटर द्वारा उन सभी तमाम यूजर्स के ब्लूटिक हटाए गए जिन्होंने अभी तक ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। इसके बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान सहित सभी बॉलीवुड स्टार्स के अकाउंट से Blue tick हटा दिए गए हैं।

 

शाहिद कपूर ने किया मजेदार ट्वीट 

Shahid Kapoor के एकाउंट से Blue tick हटनेके बाद उन्होंने कबीर सिंह का एक MEME साझा करते हुए लिखा।

Mere blue tick ko kisne touch kiya… Elon, tu wahi ruk main aaraha hu. Haha ????

 

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.