उत्तराखंड (बड़ी खबर): वित्त नियंत्रक अमित सैनी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, शोक की लहर

रुड़की। सैनी जागृति मिशन रुड़की के अध्यक्ष एवं पूर्व सैन्य अधिकारी पुत्र सुंदर पाल सैनी वित्त नियंत्रक यूकाडा की कुछ घंटों पहले केदारनाथ धाम में …

Photo of author

रुड़की। सैनी जागृति मिशन रुड़की के अध्यक्ष एवं पूर्व सैन्य अधिकारी पुत्र सुंदर पाल सैनी वित्त नियंत्रक यूकाडा की कुछ घंटों पहले केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं अधिकारियों, समाज तथा क्षेत्रवासियों में मातम छाया हुआ है।

वित्त नियंत्रक अमित सैनी का चयन वर्ष 2017 में हुआ था। उनकी धर्मपत्नी सरकारी सेवा में हैं उनके एक बेटा एक बेटी है। अमित सैनी देहरादून में ही निजी आवास में रह रहे थे जबकि भाई सुंदर पाल सैनी जी मूल रूप से ग्राम ढन्ढेडी ख्वाजगीपुर रुड़की के निवासी हैं वर्तमान में मौहल्ला चाव मंडी रुड़की स्थित निजी आवास में रह रहे हैं उनका छोटा बेटा जिसकी अपनी कम्पनी है भी रुड़की में ही अपने निजी आवास में सपरिवार रह रहा है। सुन्दरपाल सिंह जी की इकलौती विवाहिता बेटी भी अधिकारी हैं।

और अधिक जानकारी एकत्रित की जा रही है….

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.

Leave a Comment