उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सौजन्य से हेरिटेज टूर गाइड के तहत निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

आज दिनांक 24-04-2023 को VAP Tehcnology कि ऋषिकेश शाखा में उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सौजन्य से हेरिटेज टूर गाइड के तहत निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का …

Photo of author

आज दिनांक 24-04-2023 को VAP Tehcnology कि ऋषिकेश शाखा में उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सौजन्य से हेरिटेज टूर गाइड के तहत निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ साहसिक खेल अधिकारी टिहरी श्री बुसाल सिंह नेगी जी के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत ऋषिकेश में 30 युवाओं एवं युवतियों को प्रशिक्षित किया जायेगा| जिसमे युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार को बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Dehradun: स्कूल प्रबंधक ने बच्चों से पढ़ाई नमाज, घर से कोरमा लाने के दिए निर्देश

इस मौके पर मुख्य अतिथि भी साल सिंह नेगीजी द्वारा मार्गदर्शन दिया गया तथा इस निशुल्क कार्यक्रम का उद्देश्य एवं रूपरेखा सभी प्रशिक्षकू गाइओं के समक्ष प्रस्तुत की गयी। उन्होंने आगामी G-20 कि बैठक का सन्दर्भ देते हुए इस प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सौजन्य से हेरिटेज टूर गाइड के तहत निशुल्क प्रशिक्षण

इसी क्रम में VAP Tehcnology प्रबंधक एवं कार्यक्रम संयोजक श्री विजय तिवारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण पर्यटन से जुड़े सभी प्रशिक्षकूओं को डिजिटल साक्षरता, अतिथि शिष्टाचार, व्यक्तिगत नैतिकता, कार्यस्थल पर स्वछता आदि अनेक विषयों पर जागरूक करेगा तथा पूरे प्रदेश में स्वस्थ एवं सकारात्मक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा |

 

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.

Leave a Comment