पिथौरागढ़ के शिवराज ने एनडीए परीक्षा में हासिल की पहली रैंक

पिथौरागढ़। यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में उत्तराखंड के युवाओं ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में परीक्षा में पहली …

Photo of author

पिथौरागढ़। यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में उत्तराखंड के युवाओं ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में परीक्षा में पहली रैंक शिवराज सिंह पछाई को मिली है। एनडीए में टॉप कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी निवासी शिवराज कि शिक्षा-दीक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से हुई है। वे वर्ष 2022 बैच के छात्र हैं।शिवराज सिंह पछाई के पिता भगत सिंह सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय धापा में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं, जबकि माँ गृहिणी हैं। शिवराज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल मुनस्यारी से, जबकि बारहवीं की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से प्राप्त की है।

Also Read: उत्तराखंड को 4200 करोड़ रुपए की सौगात, इन‌ योजनाओं से संवरेगा प्रदेश

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.

Leave a Comment