उत्तरकाशी: सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू के लिए पहुंची, हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीनें

उत्तरकाशी. सिलक्यारा टनल में भूस्खलन के चलते कैद हुए 40 श्रमिकों को अब तक 80 घंटे से अधिक समय हो चुका है। मजदूरों को निकालने …

Photo of author

उत्तरकाशी. सिलक्यारा टनल में भूस्खलन के चलते कैद हुए 40 श्रमिकों को अब तक 80 घंटे से अधिक समय हो चुका है। मजदूरों को निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य का काम तेजी से चल रहा है। सिल्क्यारा टनल में राहत एवं बचाव के लिए ऑगर मशीन कल देर रात खराब हो गई थी। जिससे बचाव कार्य रुक गया है।अब हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन को दो पार्ट में दिल्ली से सेना के हरकुलिस जहाज से चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पहुंचाई हैं। जिसमे एक पार्ट पहुँच गया है।

मशीन को सुरंग पहुचाने की कार्यवाही गतिमान है। सुंरग के पास मशीन को जोड़ा जाएगा,शीघ्र ही ड्रिलिंग का कार्य शुरू हो जाएगा,सभी श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की क़वायद तेजी से चल रही है।एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर के आ रहे हैं जो मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचने में मददगार साबित होगी।इस मशीन के जरिए प्रति घंटे 5 मीटर मलबा निकला जा सकेगा।

आज शाम से इस मशीन के जरिए काम शुरू करने की कोशिश की जाएगी।अब नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद ली जा रही है।रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड की उसे रेस्क्यू कंपनी से संपर्क किया है जिसने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाला थानॉर्वे की एन जी आई एजेंसी से भी संपर्क किया गया है जिससे सुरंग के भीतर ऑपरेशन में विशेष सुझाव लिए जा सकेभारतीय रेल, आर वी एन एल, राइट्स एवं इरकॉन के विशेषज्ञों से भी सुरंग के भीतर ऑपरेशन से संबंधित सुझाव लिए जा रहे हैं।सिलक्यारा में चल रही है रेस्क्यू ऑपरेशन के पल-पल की अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

रेस्क्यू ऑपरेशन पर वर्चुअल माध्यम से निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।मुख्यमंत्री ने युद्ध स्तर पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए संबंधित अधिकारियों एवं राहत एवं बचाव एजेंसियों का हौसला बढ़ाया।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा में चल रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं |मुख्यमंत्री धामी ने कमिश्नर गढ़वाल,आईजी गढ़वाल एवं राहत एवं बचाव में लगी एजेंसियों से सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन तथा टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

बुधवार को एक कार्यक्रम में इंदौर, मध्य प्रदेश में होने के बावजूद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी कमिश्नर गढ़वाल तथा आईजी गढ़वाल से निरंतर संपर्क में हैं तथा सिल्क्यारा में संचालित हो रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निरंतर अपडेट ले रहे हैं |इसके साथ ही राहत एवं बचाव के कार्यों में लगी एजेंसियों से भी मुख्यमंत्री हर पल की अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने युद्ध स्तर पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए संबंधित अधिकारियों एवं राहत एवं बचाव एजेंसियों का हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज हमारे समक्ष बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है,जिसका सामना हमें पूरी हिम्मत, हौसले और धैर्य से सफलतापूर्वक करना है।

राज्य सरकार, प्रशासन के साथ ही केंद्रीय एजेंसियों एवं केंद्र सरकार का हमें इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है।केंद्र सरकार एवं केंद्रीय गृह मंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वयं घटना एवं राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली है।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.