---Advertisement---

उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों के जीपीएफ को लेकर आई बड़ी खुशखबरी

By Hindulive.Com

Published on:

Follow Us
Government gpf uttarakhand news
---Advertisement---

उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए अंशदाई भविष्य निधि यानी पेंशन निधि (Uttarakhand GPF) में बदलाव किया है। कर्मचारियों के भविष्य के लिए जिस पेंशन निधि को सैलरी से काटा जाता है उसपर व्याज की दर में भारी बढ़ोतरी हुई है। जी हां अब आने वाले समय में सीधे तौर पर पेंशन की राशि भी बढ़ने वाली है। गौरतलब है कि पेंशन की रकम पर बढे हुए व्याज की दर 1 जनवरी 2024 से लागू होगी।

7.1 प्रतिशत व्याज

सरकार ने यह पेंशन निधि की रकम पर व्याज दर 7.1 फीसदी तक बढ़ा दिया है जिससे उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दौरान मिलने वाली पेंशन की रकम ज्यादा मिलेगी। ध्यान हो बीते में प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी पेशे वालों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया था। अब पेंशन निधि में ब्याज दर बढ़ाकर एक और खुशखबरी दे दी है।

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---