अब ओवर स्पीड चालान से बच सकेंगे वाहन चालक, गूगल मेप में आया ये अपडेट

ड्राइविंग करते वक्त ओवर स्पीड से चलाना कटने से परेशान है? तो अब चिंता करना छोड़ दीजिए जी हां, अब आप गूगल का नेविगेशन ऐप …

Photo of author

ड्राइविंग करते वक्त ओवर स्पीड से चलाना कटने से परेशान है? तो अब चिंता करना छोड़ दीजिए जी हां, अब आप गूगल का नेविगेशन ऐप का इस्तमाल कर चालान से बच सकते है। गूगल ऐप तय स्पीड से ज़्यादा ड्राइविंग करने पर अलर्ट सेंड करता है। साथ ही स्पीड कम करने का अलर्ट भी भेजता है।

गूगल ऐप में स्पीडोमीटर तय सीमा से अधिक पर ड्राइव करने पर अलर्ट करता है। साथ ही यह स्पीड की जानकारी भी देता है। अगर आप भी ड्रायविंग करते वक्त स्पीड तेज़ करते है और आपका चालान कट जाता है तो गूगल ऐप आपके लिए बेहद ही असरदार साबित हो सकता है। आएंगे जानते है कैसे?

ऐसे बचे ओवर स्पीड ड्रायविंग से

ओवर स्पीड चालान

सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल मैप्स ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर ले। गूगल मैप्स ओपन करने पर ऐप के दाई और आपकी प्रोफाइल फोटो दिखेगी। फोटो पर टैप कर डाउन ड्रॉप मेनू खुलेगा।

  • इसके बाद सेटिंग पर टैप करना है और फिर नेविगेशन सेटिंग ऑप्शन पर टैप करना है।
  • नेविगेशन सेटिंग में ड्रायविंग ऑप्शन दिखेगा। ऑप्शन पर क्लिक कर स्पीडोमीटर टॉगल ऑन कर लेना है।
  • ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर नेविगेशन के साथ-साथ स्पीड भी दिखाई देगी।

गुगल स्पीडोमीटर में AI का प्रयोग होता है। स्पीड लिमिट से ज्यादा बढ़ने पर कलर बदलता है। साथ ही स्पीड कम करने का अलर्ट भी देता है। इससे आप गाड़ी को उचित स्पीड में ड्राइव करेंगे ताकि आप सुरक्षित रह सकें साथ ही आपका चालान भी न हो।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.