जब मियां खलीफा ने मर्दों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, देखें वीडियो

मियां ख़लीफा अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। इन्होंने इस इंडस्ट्री में लगभग 2 से ढाई साल काम किया जहां से उन्होंने …

Photo of author

मियां ख़लीफा अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। इन्होंने इस इंडस्ट्री में लगभग 2 से ढाई साल काम किया जहां से उन्होंने काफी पापुलेरिटी हासिल की। हालांकि अब उन्होंने अपने ब्वायफ्रेंड से शादी कर ली और इस क्षेत्र को छोड़ चुकी हैं। मियां खलीफा अब अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। मियां ने हाल ही पुरुषों को लेकर एक बयान देते हुए एक वीडियो सोशल पर पोस्ट किया था, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा।

मियां खलीफा ने मर्दों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘मैं दुनिया के जिस मर्द को चाहूं उसे पा सकती हूं, लेकिन हर मर्द मुझे नहीं पा सकता। उनका यह बयान सोशल मीडिया समेत मैन स्ट्रीम मीडिया की कवरेज बना था। मियां खलीफा ने मर्दों को लेकर क्या कुछ कहा देखें वीडियो

मियां खलीफा वायरल वीडियो

मियां खलीफा वायरल वीडियो

https://youtu.be/93hGK4RNi6Y?si=cjQpedSko7iKuqWU

मियां ने पुरुषों को सरल और सस्ता कहकर टिप्पणी की जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। वह इजरायल और हमास कांफ्लिक्ट पर भी बयान देते हुए आतंकी संगठन हमास को समर्थन देती हुई दिखी। मियां खलीफा अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं उन्हें इंस्टा पर 2.7 करोड़ से ज्यादा लोग फोलो करते हैं।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.