IPL 2024 Team List. आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का 17वां सीज़न 22 मार्च, 2024 से शुरू होने जा रहा है। इस बार 16वें सीज़न की तरह ही दस टीमें हिस्सा लेंगी। आपको याद हो तो 15वें आईपीएल तक कुल आठ टीमें ही प्रतिभाग किया करती थी लेकिन साल 2023 में लखनऊ सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स को भी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनाया गया। दो नई टीमों के गठन के बाद नई टीम गुजरात टाइटन्स ने फाइनल मुकाबला जीत लिया था। वहीं दूसरी बार भी फाइनल मैच में पहुंच गई थी लेकिन दुर्भाग्यवश चेन्नई सुपरकिंग्स से यह मुकाबला हार गई।
आईपीएल (17th Indian Premier League) 2024 टीम लिस्ट
Chennai Super Kings
Mumbai Indians
Kolkata Knight Riders
Sunrisers Hyderabad
Rajasthan Royals
Royal Challengers Bengaluru
Gujarat Titans
Lucknow Super Kings
Punjab Kings aka (Kings Eleven Punjab)
Delhi Capitals
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)
सीएसके जिनके फैंस देश के कौने कौने में मौजूद हैं। पीली जर्सी के साथ मैदान में उतरने वाली इस टीम को येलो आर्मी भी कहते हैं। इस टीम की अगुवाई भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करते हैं। यह टीम 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुकी है। इस बार भी फैंस अपनी पसंदीदा टीम में फाइनल जीतने की कयास लगाए बैठे हैं।
मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे मजबूत टीम मानी जाती है। यह टीम भी 5 बार आईपीएल का कप उठा चुकी है। टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर के बाद से रोहित शर्मा के पास हुआ करती थी लेकिन मैनेजमेंट ने इस बार हार्दिक पांड्या को कमान सौंप दी है। रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने के बाद से फैंस नाखुश हैं।
Kolkata Knight Riders (KKR)
केकेआर बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम है। जाहिर है कि केकेआर की फैन फोलोविंग भी कम नहीं होगी। यह टीम एवरेज परफार्मेंस के साथ खेलते आई है। 16 इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) सीजन्स में 2 बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल मुकाबला जीता है।
Sunrisers Hyderabad (SH)
सनराइजर्स हैदराबाद साल 2016 में आईपीएल फाइनल जीती थी। इस टीम में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का काफी बोल बाला था।
Rajasthan Royals (RR)
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला सीज़न जीता था। इसके बाद से इस टीम ने एक भी खिताब नहीं जीत पाया।
Royal Challengers Bengaluru (RCB)
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) भले ही एक भी आईपीएल फाइनल नहीं जीत सकी लेकिन टीम की फैन फोलोविंग आज भी सबसे ज्यादा है। इसकी वजह टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। यह टीम शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करती है लेकिन नाकआउट मैचों में हार का सामना करना पड़ता। इस टीम में टी ट्वेंटी के महारथी क्रिस गेल भी खेल चुके हैं। उनके नाम 30 गेंदों में शतक जड़ने का रिकार्ड है।
Gujarat Titans (GT)
गुजरात टाइटन्स इस बार अपना तीसरा आईपीएल सीजन खेलेगी। पिछले दो सालों में लगातार फाइनल में जगह बनाने वाली इस टीम ने सभी को चकित कर दिया था।
इसके अलावा लखनऊ सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और दिल्ली केपिटल भी आईपीएल 2024 टीम लिस्ट (ipl 2024 team list) में शामिल है।