टेक्नोलॉजी में हो रहे आये दिन नवनीकरण से जहाँ आम लोगों की ज़िन्दगी आसान बनाने में लगी है। वहीँ फर्जीवाड़ा भी अपनी रफ़्तार से कदम से कदम मिलाकर दौड़ रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा कंज्यूमर्स ही पिसते हैं। हाल ही टेलीकॉम इंडस्ट्री की नामी प्राइवेट कंपनी Airtel ने दुनिया का पहला Fraud Detection Solution लॉन्च किया है। इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से यूजर्स को स्पैम कॉल्स और SMS से हो रही असुविधा से छुटकारा मिलेगा। इतना ही नहीं ऑनलाइन पोर्टल्स पर सोशल मीडिया में आ रहे मेलिसियस फाइल्स एंड वेब्सीटेस को ऑटोमेटिकली डिटेक्ट कर के उन्हें तुरंत ही ब्लॉक कर देगा। कंपनी ने इसे अपने कंज्यूमर्स के लिए फ़िलहाल फ्री में फैसिलिटी प्रोवाइड की है।

Airtel की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी
फर्जीवाड़े के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में डिजिटल दुनिया के लिए एक हथियार की जरुरत किसे नहीं होगी। इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए Airtel ने AI-बेस्ड मल्टी लेवल सिक्योरिटी प्लेटफार्म तैयार किया है। यह प्लेटफार्म आपके ईमेल से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक, ब्राउज़िंग से लेकर स्पैम कॉल्स एंड मैसेजेस तक ऑटोमेटिकली एक्टिवट होकर काम करेगा। अगर कोई भी पेज उनसेफ डिटेक्ट होता है तो यह पेज ओपन नहीं होगा। साथ ही आपको नेक्स्ट पेज पे डायरेक्ट कर ब्लॉकिंग का सही कारण भी बताएगा। इस सिक्योरिटी सिस्टम में मालिसियस फ्लैग दिखाकर रोक देगा। ऐसा करने से आप और आपका डेटा दोनों ही सुरक्षित रहेगा।
AI ने बनाई Airtel यूजर्स की राह आसान
आजकल जनरेशन ही AI का है और ये कहना बिलकुल गलत नहीं है। आये दिन AI जिस तरह से हमारी जरूरतों को पूरा कर रहा है उससे ये साफ़ है की उसे डिजिटल दुनिया का सोल्जर कहा जा सकता है। और अब यही सोल्जर एयरटेल के कंज्यूमर्स के लिए ऑनलाइन युग को केयर फ्री चलाने में हेल्प कर रही है। जी हाँ ये AI टेक्नोलॉजी फर्जी लिंक, सोशल मीडिया फ्रॉड्स और अनसिक्योर वेबसाइट्स की पहचान करता है और उन्हें ब्लॉक करेगा । इस इंटेलीजेंट मॉडल से यूजर्स को स्कैम्स और फिशिंग अटैक से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: UPI पेमेंट कहीं और हो गयी !! आसान स्टेप्स से पैसे वापस मिलेंगे
क्या कहा Airtel के वाईस चेयरमैन ने
Airtel के एमडी और वाईस चेयरमैन गोपाल विट्ठल ने बताया की आजकल ऑनलाइन स्कैम्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे इंजिनीयर्स ने Fraud Detection Solution टेक्नोलॉजी को बनाया है। उन्होंने बताया की यह सलूशन यूजर्स को सेफ्टी, सिक्योरिटी और केयर फ्री ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस देने का भरोसा दिलायेगा। आगे उन्होंने कहा की ये AI टूल हमारे थ्रेट डेटाबेस से कम्पेयर करता है और फ्रॉड साइट्स को ब्लॉक करता है। हम तबतक इसपर तत्परता से काम करेंगे जबतक हमें इन प्रोब्लेम्स से छुटकारा नहीं मिल जाता।
आपको बता दें फ़िलहाल Airtel ने यह सेवा केवल हरयाणा में ही शुरू की है। आगे चलकर इसे देश के हर सर्किल में लागू किया जायेगा।






