Anupama 19 April 2024:

Anupama Serial 19 April 2024. अनुपमा के आज के एपिसोड में सबके जाने के बाद वो बेहद परेशान और दुखी नजर आती है और सभी …

Photo of author

Anupama Serial 19 April 2024. अनुपमा के आज के एपिसोड में सबके जाने के बाद वो बेहद परेशान और दुखी नजर आती है और सभी के कहे बातों को याद करती है, कैसे सबने उसे जाने से पहले हिम्मत दी है। तभी परी और किंजल एयरपोर्ट से वापस आ जाती है और अनुपमा को बताती है की बा वहां कितना रो रही होती है। श्रुति भी अनुपमा को प्रसाद का ऑर्डर दे देती है क्योंकि उसने अनुज को उसके परिवार का फ़ोटो देखते हुए देखा होता है। किंजल गुस्सा होती है की बात तो केवल शादी के कैटरिंग की हुई थी प्रसाद बीच में कहा से आ गया।

अनुज अध्या और श्रुति पूजा की तैयारी करते हैं की तभी अध्या के स्कूल से कॉल आता है और वो जाने की तैयारी कर रही होती है घर से निकलते हुए वो बार बार गिर जाती है और उसे अजीब सा महसूस होता है आज ही अनुपमा का कंपीटीशन भी होता है जिसके लिए वो जाती है।

वहां पहुंचकर उसे मिले इंग्रिडिएंट को देखकर चौंक जाती है और उसे छोड़ कर भागने लगती है और सबके कहे बातों को भी याद करती है ये सब देखने के बाद सब उसका हौसला अफजाई करते हैं और वो टाइम खत्म होने से पहले ही डिश रेडी कर देती है और दूसरी तरफ़ अनुज भी उसके जीतने की कामना करता है और न जाने क्यों पूजा बीच में ही रोक देता है। फिर शुरू करने बोलता है। आने वाले एपिसोड (Anupama Upcoming Episode) में श्रुति को गोली लग जाती है और उसकी जिम्मेदारी अनुपमा ख़ुद लेती है।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.