Anupama 7 May 2024 Written Update

Anupama 7 May 2024 Written Update: शो की शुरुआत में अनुपमा के डिश की टेस्टिंग के बाद जजों ने रिज़ल्ट को बाद में बताने की बात कही बा परेशान हो कर कहती है ये लोग रिज़ल्ट बाद में देकर मामला ...

Photo of author

Anupama 7 May 2024 Written Update: शो की शुरुआत में अनुपमा के डिश की टेस्टिंग के बाद जजों ने रिज़ल्ट को बाद में बताने की बात कही बा परेशान हो कर कहती है ये लोग रिज़ल्ट बाद में देकर मामला ख़राब कर देते हैं।अगले राउंड में सारा को चोट लग जाती है और वो क्विट कर देती है अनु उसे हिम्मत देने की कोशिश करती है मगर वो गेम से बाहर हो जाती है डिंपी प्रार्थना करती है की अनु सब कुछ अच्छे से कर ले अगले राउंड में अनु ने उंधीयों की रेसिपी बनाई थी जिसको प्रेजेंट करते वक्त उसने बताया की यह बा की फेवरेट है।

अनु ने बताया कि यह वही डिश है, जिसे उसने पिटीशन के एंट्री डिश के तौर पर बनाया था। यह उस समय जजों को भी बहुत पसंद आई थी। अगली राउंड में अनु ने जैगरी की डिश बनाई थी, जिसे उसने अच्छी तरीके से प्रेजेंट करके दिखाया था।कंपटीशन देखते देखते अनुज के फोन पर श्रुति और आध्या के दवाई का अलार्म बजता है। अनुज अध्याय के कमरे में उसका दवाई लेने जाता है की गलती से दवाई नीचे गिर जाती है नीचे गिरते ही उसकी नजर कागज के टुकड़े पर पड़ती है।

कागज़ कुछ तो लिखा होता है , जिसे पढ़ने की तो वह पूरी कोशिश करता है मगर पढ़ नहीं पता फिर दवाई के डब्बे से लगे उसकी नजर एक बड़े डब्बे पर जाती है जिसे वह निकाल कर देखता है तो वह अनु के रेसिपीज की चिट रहती है यह देखकर अनुज बहुत गुस्से में आता है और अध्या का दवाई लेकर वहां से चला जाता है कंपटीशन के दौरान अनु रेसिपी का कुछ याद करने की कोशिश करती है जिस पर आध्या कहती है कि शायद उन्होंने कंपटीशन की अच्छी तैयारी नहीं की है इस पर गुस्से में अनुज उसे समझता है और वह चुप हो जाती है।

पहले ही राउंड में बाहर हुआ मिस्टर डेविड

कंपटीशन के फाइनल होते ही अब रिजल्ट की तैयारी थी ।रिजल्ट में पहले ही राउंड में मिस्टर डेविड बाहर हो जाते हैं और अनु और हरी बचते हैं जिसमें थोड़ी देर सिचुएशन को सीरियस बनाते हुए अनु को विजेता घोषित किया जाता है इस पर अनु खुश होती है और अब तक हुए उसके साथ सारी घटनाओं को याद करती है और अपनी जीत की खुशी मनाती है सभी अनु के खुश होने पर घर पर जश्न मनाते हैं और भगवान का धन्यवाद भी कहते हैं।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.