IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत

Rashifal

सनातन धर्म में राशिफल का बेहद महत्व है। चूंकि यह एक ज्योतिष विद्या है तो इसे सिर्फ पंडित/ज्योतिषी है देख व पढ सकते हैं। आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) कैसा रहेगा यह जानने से पहले आपको पता होना चाहिए कि इसकी गणना कब और क्यों की जाती है। हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ काम करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है। चूंकि माना जाता है शुभ समय पर किया गया कार्य में कोई बांधा अड़चनें नहीं आती है।

       

राशिफल क्या होता है?

ज्योतिषी विद्या में राशिफल यह जानने के लिए देखा जाता है कि आपके ग्रहों और नक्षत्रों की चाल कैसी है। इस गणना से वर्तमान और भविष्य में आने वाली बाधाओं और क्या शुभ होगा इसकी जानकारी भी मालूम की जाती है। यदि किसी व्यक्ति की राशि में कुछ अशुभ प्रभाव होने वाला हो तो उसके उपाय तक इस शास्त्र में दिए गए हैं।‌ यह वैदिक ज्योतिष शास्त्र अरबों वर्ष पहले लिखा जा चुका है। इसकी गणना दैनिक, साप्ताहिक और वार्षिक आधार पर की जाती है। इस ज्योतिष शास्त्र में क्रमस मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन मिलाकर कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। व्यक्ति की कौनसी राशि है यह उसकी जन्मतिथि और जन्म समय के आधार पर पता की जाती है।