बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व पुलिस अधीक्षक चमोली ने लिया जायजा

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में महज कुछ ही दिन शेष रह गये हैं, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु चमोली पुलिस पूरी तैयारियों में जुटा …

Photo of author

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में महज कुछ ही दिन शेष रह गये हैं, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु चमोली पुलिस पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। रविवार को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा श्री बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग का भ्रमण कर गया यात्रा रुट, निर्माण कार्यों एवं यात्रा व्यवस्थाओं का बारीकी से भौतिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा यात्रा से जुड़े सभी विभागों एवं एजेंसियों को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा के सम्बन्ध में समुचित दिशा-निर्देश दिये गये। 

 यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा मार्गो को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने उठाए सवाल 

इस दौरान सभी को निर्देश दिया गया कि चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने में महज 3-4 दिन शेष रह गये हैं सभी अपनी तैयारियां कपाट खुलने से पूर्व ही पूरी कर लें। यात्रा रुट पर निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुये डेंजर/स्लाईडिंग जोन पर दुरस्त कार्य करने व ऐसे प्वाइंट की लगातार निगरानी के साथ-साथ पंजीकरण हेतु टोकन स्लोट सिस्टम व यात्रा रुट पर मूल सुविधाओं जैसे- बिजली,पानी, शौचालय, स्वास्थ्य केन्द्र, एटीएम व विश्राम गृह पर उचित व्यवस्था व कर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये।

रुट पर मुख्य पड़ावों व दुर्घटना सम्भावित/संवेदनशील स्थानों आदि का जायजा लेकर सम्बन्धित विभागों को वहां पर व्यवस्थायें समय से दुरस्थ करने के निर्देश दिये गये। यात्रा रूट पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित ऐसे स्थानों में दोनों ओर से पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये। साइन बोर्डों के सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण कर शेष रह गये कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा चारधाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को यात्रा को सुरक्षित एवं सफल बनाने और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।

 

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.