Chamoli: घर से लापता नाबालिग किशोरी को पुलिस ने रायवाला से किया बरामद

चमोली जनपद में अचानक घर से लापता नाबालिग किशोरी को पुलिस ने रायवाला से बरामद किया गया। जिसके बाद थाना रायवाला से किशोरी को थाना गोपेश्वर लाया गया और परिजनों के सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के नाम पर जमा किए पासपोर्ट, वापस मांगने पर 10 हजार की डिमांड
बीते बुधवार को थाना गोपेश्वर में एक स्थानीय निवासी ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी सुबह 5 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है और किशोरी का कोई पता नहीं लग पा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो किशोरी द्वारा 5:30 बजे नंदा देवी बस पर बैठने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने बस के रुट में पड़ने वाले सभी थानों को सूचित किया।
बस को थाना देवप्रयाग, थाना मुनिकीरेती, थाना ऋषिकेश, चौकी बस अड्डा ऋषिकेश एवं थाना रायवाला से संपर्क कर रायवाला से पहले नेपाली फार्म में चैकिंग की गई तो किशोरी बस में मौजूद मिली, जिसके बाद गुमशुदा लड़की को सकुशल बस से उतरवाया गया तथा थाना गोपेश्वर से पुलिस कर्मगणों द्वारा नाबालिक को थाना रायवाला से सकुशल बरामद कर वापस थाना गोपेश्वर लाया गया और फिर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
चमोली पुलिस ने नाबालिक गुमशुदा को 24 घंटे में ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर परिजनों को दी खुशियां, हर्षित परिजनों ने कहा धन्यवाद चमोली पुलिस pic.twitter.com/0wdRFGbzNz
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) April 20, 2023