Current Date

Da Hike: यहां के सरकारी कर्मचारियों की मौज, दिवाली से पहले मिल गया तोहफा

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 13 October 2024, 7:28 pm IST
Advertisement
Subscribe

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये साल अच्छा बीतने वाला है जहां कर्मचारी 7th pay कमिशन के डीए का इंतजार कर रहे है तो वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों ने अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा दे दिया है। सीएम द्वारा दिए को लेकर एक नई नीति लागू की है जिसके मुताबिक उन्होंने 1.80 लाख सरकारी कर्मचारी और 1.70 लाख पेंशन भोगियों के लिए 1 जनवरी 2023 से 4% लंबित महंगाई भत्ता जारी करने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: Toyota लेकर आई है शानदार फीचर्स और धांसू इंजन के साथ 2024 की Toyota Corolla Cross Car, जाने इसकी कीमत?

बता दे की सीएम द्वारा जारी की गई समिति के बाद राज्य सरकार के खजाने पर प्रतिवर्ष 600 करोड़ रुपए का बोझ आने वाला है। आने वाले समय में त्योहारों को मद्दे नजर रखते हुए सीएम द्वारा यह भी घोषणा की गई है की कर्मचारी यों एवं पेंशन भोगियों को उनका वेतन और पेंशन आने वाली 1 और 9 नवंबर के बजाय 28 अक्टूबर को ही मिलेगी इसके साथ ही सुखविंदर सिंह द्वारा कर्मचारी और सेवा निवृत लोगों की सभी लंबित चिकित्सा ब्लॉक को मंजूरी देने की भी घोषणा की गई है जिसके लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है।

डीए उपभोक्ताओं के लिए सीएम ने 75 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशन भोगियों को लंबित एरिया की पूरी राशि का भुगतान करने का भी योजना जारी किया गया है। सीएम ने यह भी बताया है कि इस वित्तीय वर्ष में वेतन और पैंशन बकाया पर कुल 202 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी ऐलान

केंद्रीय कर्मचारियों के बीच इस ऐलान के बाद खुशी की एक अलग लहर दौड़ उठी है वह जुलाई से दिसंबर तिमाही तक के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं और वर्तमान में कर्मचारियों का भत्ता 50 फ़ीसदी है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की चार फ़ीसदी की बढ़ोतरी तय कर सकती है जो बढ़कर 54 फ़ीसदी हो जाएगा और अब तक के पैटर्न के मुताबिक केंद्र सरकार विजयदशमी तक या आने वाली दिवाली तक डीए का ऐलान कर देगी फिलहाल तो ऐलान की कोई ऑफिशियल खबर नहीं है मगर यह माना जा रहा है की दिवाली तक सरकार इसका ऐलान कर सकती है।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख