देहरादून. राजधानी में बीते कल हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ने से रायपुर के कई इलाकों में मिट्टी और मलवा भर गया। दरअसल मसूरी के नीचे बसे रायपुर में बहने वाली रिस्पना नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सड़कें और गलियां कचरे और कीचड़ से भर गई।
Dehradun News: मूसलाधार बारिश बनी आफ़त, रिस्पना नदी में आई बाढ़
Advertisement

dehradun-flood
अगला लेख