अगर आप भी गेमिंग इंडस्ट्री में काम करते हैं और करियर को नयी दिशा देना चाहते हैं तो दुबई ने गेमिंग प्रोफेशनल्स के लिए 10 साल का Golden Visa जारी किया है। हाल ही में UAE ने esports और गेमिंग सेक्टर में काम कर रहे प्रोफेशनल्स के लिए ये गोल्डन कदम उठाया है।

क्या है गोल्डन Visa ?
बात करें दुबई के इस नए फैसले को लेकर तो आपको बता दें यह वीसा दुबई प्रोग्राम फॉर गेमिंग 2033 के तहत दिया जा रहा है। इस वीसा को दुबई के प्रिंस और वाईस प्राइम मिनिस्टर शेख हमदान बिन राशिद अल मकतूम द्वारा जारी किया गया है। इस प्लान के तहत गेमिंग प्रोफेशनल्स को आर्ट एंड कल्चर केटेगरी में गोल्डन Visa दिया जायेगा। इसके बाद वो दुबई में रहकर काम कर सकते हैं। साथ देश की बढ़ती हुई गेमिंग इंडस्ट्री में अपना योगदान दे सकेंगे।
गोल्डन Visa के लिए जरुरी शर्तें
इस Visa के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूयनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। उसके बाद दुबई कल्चर से मान्यता प्रमाणपत्र प्राप्त करें। इसके बाद काम पूरा नहीं होता बल्कि लोकल और सेंट्रल एजेंसियों से रेजिडेंशियल परमिशन ग्रांट लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है।
ये भी पढ़ें: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से डरना जरुरी है, वरना डिब्बों में कैद होगी दुनिया
आवेदक को आवेदन व्यक्तिगत तरीके से ही करना होगा। कोई और कंपनी या सेवा केंद्र के माध्यम से किये गया आवेदन मान्य नहीं होगा। इसी के साथ ही दुबई कल्चर और दुबई प्रोग्राम फॉर गेमिंग 2033 बिना कोई रीज़न बताये आपका आवेदन निरस्त करने का पूरा अधिकार भी रखते हैं।
आवेदन के लिए दस्तावेज
गोल्डन Visa के लिए अगर आप अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो इन डाक्यूमेंट्स को जरूर साथ में रखें। आपके पास पासपोर्ट की कॉपी हो अच्छा होगा अगर रेजिडेंस परमिट और ID कार्ड साथ में उपलब्ध हो। इसके अलावा आपका प्रोफेशनल CV, पिछले 5 वर्षों में किये गए गेमिंग प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो ले जाएं। इसके साथ कवर लेटर, एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स , जॉब सर्टिफिकेट ,लोकल और इंटरनेशनल मेम्बरशिप सर्टिफिकेट यदि हो तो ले जाएं।
मान्यता प्रमाणपत्र के लिए आवेदन
मान्यता प्रमाणपत्र के आवेदन के लिए आपको dubaigaming.gov.aeपर जाकर गेमिंग वीसा का एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा। अपनी पर्सनल डिटेल,एमिरेट्स id अगर उपलब्ध हो तो भरें। इसके अलावा अपना नाम, पता, लिंग ,नागरिकता ,मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी आदि जैसे जानकारी भरें।