अगर आप भी देश-विदेश की यात्रा के शौक़ीन है और पासपोर्ट बनवाने की तैयारी में हैं। तो रुक जाइये भारत सरकार ने हाल ही में ई-पासपोर्ट सेवा शुरू की है। भारत में नई तकनिकी का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सुविधा को और बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ई-पासपोर्ट सेवा शुरू कर दी है। इस हाईटेक सुविधा से जहाँ नागरिकों की पहचान करने में तेजी आएगी वहीँ इंटरनेशनल ट्रेवल में भी आसानी होगी।

ई-पासपोर्ट कैसे है अलग
नार्मल पासपोर्ट की तरह ही आपका ई-पासपोर्ट दिखेगा। लेकिन इसमें एक ख़ास तरह का माइक्रोचिप इस्तेमाल किया गया है जो इसे आम पासपोर्ट से अलग करता है। आपको बता दें ये कोई मामूली चिप नहीं है। इस चिप में आपकी सभी डिटेल्स जैसे – बॉयोमीट्रिक्स, फोटो आदि डिटेल्स सेव होंगे। जिसे स्कैन करते ही सरे डिटेल्स पढ़ सकेंगे। यह डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि ये एन्क्रिप्टेड होता है।
भारत में ई-पासपोर्ट सेवा कहाँ पर
गौरतलब है की ये सुविधा काफी हाईटेक है और इसे जन जन तक पहुँचाने के लिए अभी सिर्फ कुछ ही शहरों में स्टार्ट किया गया है। इनमे कुछ शहर हैं जैसे – दिल्ली , हैदराबाद ,गोवा ,चेन्नई , जयपुर ,जम्मू आदि। हालाँकि फॉरेन मिनिस्ट्री ने ये बताया है की साल 2025 के मध्य तक आते आते इसे पुरे देश में लागू कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें : Google ने अपडेट किया Anti-Theft Alarm, चोर को पकड़ना हुआ आसान
ई-पासपोर्ट के फायदे
डिजिटल दुनिया में ई-पासपोर्ट के बहुत से फायदे हैं। इनमे से कुछ निम्नलिखित हैं –
- इस पासपोर्ट मे लगी चिप की वजह से इसका डुप्लीकेट नहीं बनाया जा सकता। डेटा के साथ छेड़छाड़ करना भी लगभग नामुमकिन सा है। साथ ही पासपोर्ट धोखाधड़ी से राहत मिलेगी। मतलब साफ़ है की इस हाईटेक पासपोर्ट से बेहतर सुरक्षा का वादा सरकार करती है।
- पासपोर्ट पर लगे चिप की वजह से इम्मिग्रेशन की सर्विस फ़ास्ट हो जाएगी। इससे आपका वेरिफिकेशन में आसानी होगी और साथ टाइम भी बचाएगी।
- इस ई-पासपोर्ट में आपका डेटा सिक्योर रहता है। आपको बता दें इस चिप में सेव्ड जानकारी PKI (Public Key Infrastructure ) टेक्नोलॉजी द्वारा सेफ रखा जाता है जिस से किसी भी प्रकार से कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी पर्सनल डिटेल के साथ छेड़छाड़ न कर सके।
पुराने पासपोर्ट धारक क्या करें
आपको बता दें की ई-पासपोर्ट के आने से जिनके पास ट्रेडिशनल पासपोर्ट है उन्हें पैनिक होने की कोई जरुरत नहीं है। आपके पासपोर्ट की वैलिडिटी तब तक है जब तक आप इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हाँ जब रिन्यूअल का टाइम आएगा तब आपको ई-पासपोर्ट ही दिया जायेगा।
ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन
पासपोर्ट के लिए अगर आप अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपको बता दें की आवेदन करने की प्रक्रिया पहले जैसे ही है। हालाँकि कुछ गाइडलाइन्स को फॉलो करने की जरुरत है –
- इस लिंक https://passportindia.gov.in पर जाकर रजिस्टर करें।
- रजिस्टर्ड आई डी गेनेराते होने के बाद Fresh या Reissue पासपोर्ट का ऑप्शन क्लिक करें।
- अपनी सभी डिटेल्स फॉर्म में फिल करें। उसके बाद फीस पेमेंट पेज पर फीस का भुगतान करें।
- इसके बाद आप अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए स्लॉट बुक करें।
- स्लॉट बुक करने के बाद दिए हुए डेट पर अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर जाएं और सपना पासपोर्ट बनवाएं।
ये भी पढ़ें : भारत में लांच हुए Samsung Galaxy S25 Edge के फीचर्स सुन रह जायेंगे दंग
वैश्विक स्तर पर मजबूत भविष्य का आगाज
भारत सर्कार की इस अनूठी ई- पासपोर्ट सेवा से देश में ही नहीं विश्व स्तर पर भी लाभ मिलेगा। डिजिटल युग में यह एक लम्बी और सूझ बूझ से ली गयी छलांग है। इस पासपोर्ट के आधुनिकरण से जहाँ सुरक्षा और गति मिलेगी वहीँ इंटरनेशनल ट्रेवल में सुविधा भी बढ़ेगी। अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने की तैयारी में हैं तो ई-पासपोर्ट का ऑप्शन सेलेक्ट करना ज्यादा सही रहेगा।






