IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

उत्तराखंड: हरक सिंह रावत पर गिरी ईडी की गाज, सभी ठिकानों पर छापेमारी

By Hindulive.Com

Published on:

हरक सिंह रावत ईडी
---Advertisement---

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। भाजपा शासित प्रदेशों में विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की लगातार छापेमारी जारी है। इस कड़ी में अब कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। नेता के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी लगातार छापेमारी कर रही है।

       

रिपोर्ट्स की माने तो ईडी की यह कार्रवाई दो अलग अलग मामलों की वज़ह से की जा रही है। जिसमें एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा किसी जमीन के घोटाले से संबंधित है। बता दें की पिछले साल अगस्त महीने में विजिलेंस टीम द्वारा नेता हरक सिंह के खिलाफ़ कार्रवाई किया गया था। ईडी ने यह बड़ी कार्रवाई कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बैंक में बड़ी संख्या में हुए पेड़ो के अवैध कटान और निर्माण को लेकर किया गया है।

 

देहरादून के घर पहुंची ईडी

जिसके बाद बीते दिनों नेता के देहरादून स्थित डिफेंस कॉलोनी वाले घर में ईडी द्वारा रेड मारी गई। इस छापेमारी में पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित चीजें भी सामने आई है। इस के बाद से ही नेता हरक सिंह के अलग अलग 16 लोकेशन पर ईडी ने छापेमारी अभियान शुरू कर दी, जिसमें नेता के दिल्ली, पंचकुला, चंडीगढ़ समेत कई अलग अलग ठिकाने शामिल है। नेता के अलावा भी कुछ फॉरेस्ट अधिकारियों के ऊपर भी ईडी की गाज गिरी हुई है ।

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---