Current Date

गाना गा रहा बच्चा सेना के अधिकारी का बेटा नहीं, पाकिस्तानी गायक है

Authored by: Deepak Panwar
|
Published on: 28 August 2024, 1:13 pm IST
Advertisement
Subscribe

दावा: इंटरनेट पर एक स्कूली बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यह सेना के अधिकारी का बेटा है, इसके पिता आतंकवादियों खिलाफ एक आपरेशन में शहीद हो गए थे। इसके बाद इस सदमे में इसकी मम्मी की भी मौत हो गई थी।

गाना गा रहा बच्चा सेना के अधिकारी का बेटा नहीं, पाकिस्तानी गायक है

यह वीडियो फेसबुक पर कई लोगों ने अपलोड किया है, इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यह वीडियो क्लिप इसी दावे के साथ फारवर्ड किया जा रहा है कि यह बच्चा सेना अधिकारी का बेटा है जो शहीद हो गए हैं।

पड़ताल

इस वीडियो की पड़ताल में हमने पाया है कि वीडियो में गाना गा रहा बच्चा पाकिस्तान गायक है। वायरल वीडियो 2015 का है जो पाकिस्तान के पेशावर में स्थित एक सैनिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले में मारे गए बच्चों की याद में हुआ था। ग़लत दावे के साथ वायरल हो रहा यह वीडियो पहली बार साल 2015 में हुआ था। यह वीडियो Yara Video नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ था।

अर्थात वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नही है और इसमें गाना गा रहा बच्चा भी सेना के अधिकारी का बेटा नहीं है।

गूगल पर मिलते-जुलते विडियो खोजने पर पता चलता है कि SibteinTV नाम के एक अन्य पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 2015 में अपलोड हुआ था।

और अधिक जानकारी प्राप्त करते समय हमें एक ओर यूट्यूब चैनल मिला। इसमें गाना गा रहा बच्चे का नाम गुलाम-ए-मुर्तजा बताया गया था। वह विख्यात पाकिस्तानी गायक नदीम अब्बास के बेटे हैं। गुलाम-ए-मुर्तजा के शहीद सेना अधिकारी के बेटे और मां की मौत का दावा एक अफवाह है।

वायरल बच्चे के असली पिता का फोटो
वायरल बच्चे का पिता बाईं तरफ़, दाईं तरफ गायक बच्चा

इस वायरल वीडियो का निष्कर्ष यह निकल कर आया कि वीडियो में गाना गा रहा बच्चा सेना अधिकारी नहीं बल्कि प्रसिद्ध गायक का बेटा है। उनके माता-पिता मरे नहीं बल्कि महफूज़ है।

About the Author
Deepak Panwar
Journalist by profession and the founder of HinduLIVE Media. Has excelled BA Journalism in Digital Media.