Ferrari ने अपनी नयी सुपरकार 12 Cilindri को भारत में लांच कर दिया है। इस कार को फेरारी कंपनी की अबतक की सबसे अहम कार मानी जा रही है। और इसका सबसे बड़ा कारण उसमे मौजूद नैचुरली एस्पिरेटेड 6.5 लीटर V12 पॉवर्ड इंजन है। खास बात यह है की ये ना तो टर्बो चार्जड है और ना ही हाइब्रिड है। यह कार आज के जनरेशन की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मिसाल है।
कैसा है इंजन और परफॉरमेंस ?
बात करें इंजन की तो Ferrari 12 Cilindri 820 bhp पावर जेनेरेट करता है। 9500 rpm पर रेड लाइन है। इस तरह से यह हाई रिविंग यूनिट बन जाती है। यह पावर स्पीड सुपरकार 8-स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलती है। इसमें आपको रियर व्हील ड्राइव सिस्टम भी देखने को मिलेगा।

Ferrari Daytona मॉडल से इंस्पायर्ड
डिज़ाइन इसका स्लीक और स्पोर्टी है। बताया जा रहा है यह डिज़ाइन फेरारी की पुराणी मॉडल Daytona से प्रभावित है। इस कार में आपको बोनट रिवर्स ओपनिंग के साथ आता है। यही इसके डिज़ाइन की यूनिकनेस है। एक्टिव एयरोडायनेमिक्स, लाइट मटेरियल , फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील्स आपको मिलते हैं। साथ ही एक ब्लैक पट्टी फ्रंट की ओर इसका एक एक्सक्लूसिव डिज़ाइन एलिमेंट है। यह एक्सक्लूसिव डिटेल सिर्फ ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: भारत में लक्ज़री कार्स की बड़ी रेंज, Fortuner के अलावा और भी हैं ऑप्शंस
इंटीरियर और फीचर्स हैं दमदार
Ferrari में तीन डिजिटल स्क्रीन दी गयी है जो इंटीरियर को मॉडर्न और हाई टेक बनाती है। इस कार में दो यात्री ही सफर कर सकते हैं। इसके लिए केबिन में काफी स्पेस भी है। इसके साथ ही इसमें एडवांस फीचर जैसे Apple Car Play, Android Auto भी आपको मिल जायेंगे। रोजमर्रा की ड्राइव भी आसानी से कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात आप इस कार को अपने अनुसार कस्टमाइज भी करा सकते हैं।
स्पोर्ट्स कार की कीमत
हालाँकि कार की असली प्राइस अभी बताया नहीं जा सकता क्योंकि इसकी कीमत कस्टमाइज ऑप्शन के साथ आती है। इसलिए जैसा कस्टमाइजेशन कस्टमर्स कराएँगे उसका प्राइस उसी हिसाब से तय होगी। फ़िलहाल भारत में यह कार फुल्ली लोडेड वैरिएशंस के साथ मिलेगी। बहरहाल Ferrari जैसी हाई- टेक कार्स के लिए उसकी कीमत से ज्यादा उपलब्धता महत्वपूर्ण है क्योंकि इन कार्स की डिमांड ज्यादा होती है लेकिन सप्लाई लिमिटेड होती है।






