Current Date

इस दिन लाॅन्च होगी 5 दरवाजे वाली थार, वीडियो में देखिए कार का धांसू लुक

Authored by: Bhupendra Sahu
|
Published on: 20 August 2024, 8:35 pm IST
Advertisement
Subscribe

5 Door Thar Launch Date: महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों का भारत में अलग ही रुतबा है। महिंद्रा थार (Thar) की दिवानगी का लेवल भी अलग ही है। कंपनी ने इसको 3 दरवाजों के साथ लाॅन्च किया था जिसकी सेल ने कई रिकार्ड तोड दिए थे। अब कंपनी ने इसी का अपग्रेडेड वर्जन जिसमें 4 नहीं बल्कि 5 दरवाजे दिए गए हैं।

कंपनी ने इस कार की लाॅन्च डेट का खुलासा कर दिया है ‌। बेसब्री से इस एसयूवी का इंतजार कर रहे फैंस को जल्द ही इसे खरीदने का मौका मिलेगा। महिंद्रा ने 15 अगस्त 2024 को कार की आधिकारिक लांचिंग 5 (Door Thar Launch Date) की बात कही है। कार की लाॅन्च के साथ माॅडल का नाम भी सामने आ गया है।

क्या थार में मिलेगा पैरामिक सनरुफ

किसी भी कार के डिजाइन में पैरामिक सनरुफ चार चांद लगा देता है। लोग इसके लिए कई बार पसंदीदा कार भी छोड देते हैं। उदाहरण के लिए इन्नोवा की Fortuner ही ले लें। 5 दरवाजे वाली थार में पैरामिक सनरुफ होगा या नहीं इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कई लोग कयास लगाए बैठे हैं कंपनी इसे उपलब्ध कराए।

ये हैं ख़ास फीचर्स

कंपनी ने इस नए अवतार की धार को रोक्स नाम दिया है जो जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। इस एसयूवी में एलईडी डीआरएल्स, घुमावदार फ़ॉग लाइट्स, न्यू मल्टी-स्लैट ग्रिल, और फ़ेडर माउंटेड ओआरवीएम्स समेत कई फीचर्स पेश किए गए हैं। दिलचस्प बात यह होगी कि कार का इंटीरियर डिजाइन कैसा होगा। क्योंकि महिंद्रा ने इसको लेकर कभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। अगर आप भी इसका वेट कर रहे हैं तो अब बस कुछ ही समय की बात है। 

About the Author
Bhupendra Sahu
A Journalist by profession and an excellent writer with a work experience of about 5 years. Has completed his Bachelor Degree in Journalism in digital media public relations.Has also worked with many of the renowned channels along with the Jagran Media.
अगला लेख