पिथौरागढ़: फेसबुक पर दोस्ती कर महिला से ठगे हजारों रुपए, बिहार से आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया (खासकर फेसबुक) पर आपने यह देखा होगा कि कुछ अज्ञात लोग फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर पहले जान पहचान बढ़ाने की कोशिश करते हैं …

Photo of author

सोशल मीडिया (खासकर फेसबुक) पर आपने यह देखा होगा कि कुछ अज्ञात लोग फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर पहले जान पहचान बढ़ाने की कोशिश करते हैं और फिर आपको तरह-तरह की कहानियां बनाकर ठगने की कोशिश करते हैं। अधिकतर ठग तरह-तरह के लालच देकर आपके मेहनत की कमाई डकार लेते हैं। इसी तरीके का मामला पिथौरागढ़ में देखने को मिला जहां एक व्यक्ति ने पहले महिला से फेसबुक पर दोस्ती की और फिर पार्सल भेजने के नाम पर हजारों रुपए ठग लिए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- बिना बताए घर से लापता हुई किशोरी, पुलिस ने ढूंढ निकाला

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ निवासी आशा देवी ने 13 मार्च को साइबर सेल पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर देकर बताया कि राज ठाकुर नामक व्यक्ति से उनकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद राज ठाकुर ने उनका परिचय राहुल खन्ना नामक व्यक्ति से कराया। राहुल खन्ना द्वारा महिला को एक पार्सल भेजने की बात कही गई और फिर 56000 की धोखाधड़ी की। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस में मुकदमा दर्ज की। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की मदद ली गई जिसके बाद आरोपी सतीश कुमार पुत्र महेन्द्र पासवान, निवासी- मठलोहिया (कटवांसी) थाना- हरसिद्धि जिला पूर्वी चम्पारण को बिहार से गिरफ्तार किया गया।

 

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.