IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

पिथौरागढ़: बुलेट पर लगाया प्रेशर हॉर्न तो पुलिस ने सीज की बाइक

By Hindulive.Com

Published on:

---Advertisement---

बुलेट चालक ने प्रेशर हॉर्न लगाकर एवं स्टंट ड्राइविंग कर पटाखे की आवाज निकालते हुए लोगों की नाक में कर रखा था दम, पिथौरागढ़ पुलिस ने वाहन को सीज कर पहुँचाया थाने

यह भी पढ़ें- यूरोप सिंगापुर तथा दुबई में रोड शो करेगी धामी सरकार, PM Modi करेंगे शुभारंभ 

वर्तमान में पिथौरागढ़ पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से अथवा अन्य माध्यमों से पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत बुलेट सवार चालकों द्वारा स्टंट ड्राइविंग करने/ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ बिना नम्बर प्लेट/ प्रेशर हॉर्न लगाकर वाहन चलाने तथा बुलेट से पटाखे की आवाज छोड़कर लोगों को परेशान करने सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

इस क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं निरीक्षक यातायात को ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। उक्त क्रम में दिनांक- 15.04.2023 को उनि. शंकर सिंह रावत, कोतवाली पिथौरागढ़ व हमराही कर्म. गणों द्वारा चौकी ऐंचोली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल संख्या- UK05- 7302 को रोककर चैक किया गया, जिसमें चालक द्वारा बिना डी0एल0, बिना हेलमेट, बिना नम्बर प्लेट, प्रेशर हॉर्न लगाकर एवं बिना साइलेंसर के खतरनाक तरीके से वाहन चलाया जा रहा था।

उक्त वाहन चालक द्वारा ऐंचोली- बढ़ावे रोड में तथा सम्पूर्ण पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत स्टंट ड्राइविंग की जा रही थी तथा प्रेशर हॉर्न लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, जिसकी कई लोगों द्वारा शिकायत भी की गई थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत सीज कर कोतवाली पिथौरागढ़ लाया गया।  

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऐसे अन्य वाहन चालकों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---