हरिद्वार, उत्तराखंड – उत्तराखंड के हरिद्वार में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें गंगानगर क्षेत्र के एक युवक को गंगा नदी में डूबा हुआ पाया गया, दरअसल बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी में वीडियो बनाने के उद्देश्य से आया था। इसी दौरान या हादसा हो गया और देखते ही देखते युवा गंगा नदी में गहरे पानी में समा गया और उसका किसी को कोई पता नहीं चल पाया। यह हादसा रविवार दोपहर को घटित हुई है जहां 22 वर्षीय युवक अपने तीन दोस्तों के साथ हरिद्वार के गंगानगर घाट पर घूमने आया था सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का क्रेज युवक पर ऐसा था कि युवक ने पानी में उतरकर एक खास वीडियो शूट करने की कोशिश की लेकिन गंगा नदी के पानी का बहाव इतना तेज था की फिसलन भरे पत्थरों पर वह अपना संतुलन खो गया और गहरे पानी में गिर गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात की।
जैसे ही उत्तराखंड पुलिस को इस घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा दी गई वैसे पुलिस स्थानीय स्थल पर पहुंचकर टीआरएफ टीम को बुलाया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन देश शाम तक भी युवक का कोई पता नहीं चला एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस जगह पर यह घटना हुई है उसे घटना स्थल पर पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हुई है लेकिन इसके बावजूद युवाओं को उत्साह और सोशल मीडिया पर वायरल होने की इच्छा से वह ऐसे खतरनाक कदम उठाते हैं घाट पर कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं मौजूद है और ना ही कोई सुरक्षा कर्मी रहता है इससे साफ होता है कि घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम बेहद खराब है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उस स्थान पर पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन बावजूद इसके, युवाओं का उत्साह और सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह उन्हें ऐसे खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर कर रही है।
प्रशासन के लापरवाही को दिया जा रहा है जिम्मेदार
प्रशासन की लापरवाही सवालों के घेरे में है लोगों का ऐसा कहना है कि तीर्थ स्थल पर जहां रोजाना हजारों लोग आते जाते हैं वहां प्रशासन को भी पुख्ता इंतजाम करने चाहिए लेकिन प्रशासन कोई भी इंतजाम नहीं कर रही है अगर घाट पर सुरक्षा गाड़ियां चेतावनी बोर्ड मौजूद होता तो शायद ये हादसा होने से टल सकता था। हालांकि इधर दूसरी तरफ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है युवक के परिजन को जब घटना की सूचना मिली तो पूरा परिवार सदमे में पहुंच गया मां की हालत बेहद खराब हो गई है और पिता तो अपने होश में ही नहीं है परिजनों ने प्रशासन से जल से जल्द युवक को ढूंढने और घाट पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : Ganga dussehra : हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब, आस्था में डूबी गंगा की धार