Current Date

Ghazipur News: महिला पर अंधेरे में छपटा बदमाश, लूट लिए सारे गहने

Authored by: Hindulive
|
Published on: 12 November 2024, 3:00 am IST
Advertisement
Subscribe

शहर में चोरी और डकैती की घटना बढ़ती जा रही है। दिन-प्रतिदिन चोरों के होंसले बुलंद हो रहे हैं। एक ताज़ा ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां बदमाशों ने अंधेरा का फायदा उठाकर महिला से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना आज देर शाम की है जब साधना देवी अपने घर से सटे शौचालय का ताला खोलकर बाथरूम में घुसी उसी वक्त बदमाश उसपर झपट गया।

पीड़िता ने बताया कि उसने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि शोर ना मचा पाए। उसने सभी पहने और जेवरात निकाल लिए और दूसरी तरफ की गली से भाग निकला। असहाय पीड़िता ने इसके बाद चिल्लाने लगी तबतक बहुत देर हो गई थी। बता दें यह घटना गाजीपुर जिले के बरही गांव की है।

About the Author
Hindulive
कार्यालय संवाददाता
अगला लेख