260 यूनिट रक्त का संग्रह
इस सिविल में कुल 260 यूनिट का ब्लड जमा किया गया विशेषज्ञ डॉक्टर के देखरेख में पूरे आयोजन के काम को सफलतापूर्वक तरीके से पूरा कर लिया गया है डॉक्टर अमित मित्तल, डॉक्टर संतोषी, डॉक्टर संदीप बुधानी और हंसी नेगी की टीम के द्वारा ब्लड दान देने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच और रक्त संग्रह प्रक्रिया को भी संभाल गया है।
छात्रों की उत्साही भागीदारी
विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक तरीके से रक्तदान किया उन लोगों का कहना था कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा दान है और इससे समाज में एक पॉजिटिव संदेश भी जाता है। कई सारे छात्र ने पहली बार रक्तदान किया और भविष्य में भी ऐसे अभियानों में रक्तदान करने की इच्छाएं जताई है।
समाज में जागरूकता का संदेश
ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से लोग न केवल ब्लड दान देते हैं बल्कि लोगों के द्वारा रक्तदान के महत्व को समझ कर भी ब्लड दे दिया जाता है आयोजन को नहीं बताया कि एक यूनिट ब्लड से तीन जीवन बचाएं जा सकते हैं ऐसे में 260 यूनिट रक्त कई सारे मरीजों की जान बचाने में मदद करेगा।
Graphic Era Hill University Blood Donation Camp समाज सेवा में बेहद सराहनीय मिसाल है इससे छात्रों की सक्रियता का भी संदेश समाज में जाता है। अगर इस तरह के ब्लड डोनेशन कैंप नियमित रूप से आयोजित किए गए तो रक्त की कमी जैसी गंभीर समस्याओं से लोगों को बचाया जा सकता है।