---Advertisement---

हनुमान जयंती कब है? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

By Hindulive.Com

Published on:

Follow Us
हनुमान जयंती कब है 2024
---Advertisement---

हिन्दू धर्म में भगवान हनुमान में भक्तों की आस्था सदियों से रही है। संकटमोचक कहे जाने वाले बजरंग बली हनुमान का जन्मोत्सव हर साल धूम-धाम से मनाया जाता है। आज इस ब्लाग में इस साल हनुमान जयंती कब है ओर संकटमोचक बजरंग बली हनुमान की पूजा अर्चना की विधि और शुभ मुहूर्त क्या रहेगा समेत तमाम जानकारी देने वाले हैं।

इस साल हनुमान जयंती भगवान हनुमान के शुभ वार यानी मंगलवार 23 अप्रैल, 2024 को ही आ रही है। भक्तगण इस दिन प्रभु के जन्मोत्सव कपड़ा, लाल फूल, चंदन, धूप व अगरबत्ती चढ़ाएं। इस दिन यदि उपवास (व्रत) रखे तो इसका महत्व दोगुना बढ जाएगा।

शुभ मुहूर्त (हनुमान जयंती कब है)

हिन्दू कलेंडर के अनुसार हनुमान जयंती इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष ने पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा। इस दिन मंगलवार होने के साथ जन्मोत्सव मंगलमय हो रहा है। पूजा-अर्चना हेतु शुभ मुहूर्त सुबह 3 बजे से लेकर 6 बजे (सुबह) तक है। इस दौरान भगवान के दर्शन करने मंदिर जाएं अथवा घर में पहले ही दिन पूजा सामग्री लाकर सुबह विधिपूर्वक पूजन शुरू करें।

पूजा विधि

चूंकि चैत्र पूर्णिमा की शुरुआत इस बार सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी जो, सुबह 6 बजे के तक रहेगी। इस दौरान सर्वप्रथम हनुमान जी महाराज को गंगाजल चढ़ाएं, इसके बाद बूंदी का भोग अथवा गुड़ और चना का भोग लगाकर धूप अगरबत्ती व दीपक जलाकर हनुमान जी आरती गाते हुए पूजा पाठ शुरू करें। पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद चौपाई “नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बलबीरा।।” का जाप करें।

ये भी पढ़ें: जानिए आज का राशिफल

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---