HanuMan OTT Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज़ होगी हनुमान, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई

हालिया रिलीज़ फ़िल्म हनुमान (HanuMan) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफार्मेंस दिखा कर जबरदस्त कमाई कर रही है। मूवी की कुल लागत मात्रा 40 करोड़ …

Photo of author

हालिया रिलीज़ फ़िल्म हनुमान (HanuMan) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफार्मेंस दिखा कर जबरदस्त कमाई कर रही है। मूवी की कुल लागत मात्रा 40 करोड़ रुपए थी, ओर 18 दिनों में बाॅक्स आफिस अबतक 145 करोड़ की कमाई कर फ़िल्म को सुपरहिट बना दिया है। यह मूवी इन दिनों ऋतिक रोशन की फाइटर को टक्कर दे रही है।

साउथ सिनेमा के दर्शक देश के हर कोने में मौजूद है, ओर इन दर्शकों तक सिनेमा को पहुंचाने का काम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बहुत ही अच्छे से करती हैं। अब हनुमान (Hanuman) फ़िल्म के मेकर्स फ़िल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम (OTT Release) करने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो फ़िल्म को अभी ओटीटी पर आने में कुछ ओर समय लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हनुमान की ओट रिलीज को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 से कॉन्ट्रैक्ट किया गया था। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार फ़िल्म को सिनेमाघरों में तीन हफ़्ते तक दिखाने के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाना था।

मूवी की जबरदस्त सक्सेस के बाद फिल्ममेकर्स ने प्लान में बदलाव किया है। नए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार फ़िल्म के रिलीज़ के 55 दिनों बाद अब डिजिटल स्ट्रीम की सहमति बनी है।

 

इस दिन ओटीटी पर रिलीज़ होगी फिल्म

Hanuman OTT Release

हनुमान को 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अब मार्च 2024 में यह ओटीटी (OTT) पर स्ट्रीम होने जा रही है। मेकर्स को यह उम्मीद है, की जिस तरह की सक्सेस फ़िल्म को सिनेमाघरों में मिली है उसी प्रकार की सक्सेस इसे ओटीटी पर मिलेगी। हनुमान फ़िल्म को 2 मार्च, 2024 में सभी भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.