Himachal News: 500 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, 2 की मौत

Himachal breaking news: चंबा जिला के चुराह उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। चुराह के नकरोड-चांजू मार्ग पर बघेईगढ के समीप शनिवार दोपहर बाद …

Photo of author

Himachal breaking news: चंबा जिला के चुराह उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। चुराह के नकरोड-चांजू मार्ग पर बघेईगढ के समीप शनिवार दोपहर बाद ट्रक के करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घाय है।

घायल को पीएचसी बघेईगढ में प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल तीसा रैफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया को मामला दर्ज कर जांच शुरू की।जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद चरडा से पठानकोट की ओर जा रहा एक ट्रक बघेईगढ के समीप गहरी खाई में जा गिरा।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

परिणामस्वरूप इसमें सवार सवारू पुत्र गुलाम हुसैन और सदिक सेन पुत्र राजबली निवासी ज्यूरी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल की पहचान चालक सूरमू पुत्र हसनदीन वासी गांव ज्यूरी के तौर पर की गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। शवों को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.