Current Date

Honor लेकर आया सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

Authored by: Deepak Panwar
|
Published on: 20 August 2024, 9:11 pm IST
Advertisement
Subscribe
Honor gaming smartphone under low budget

गेमर और फोटोग्राफर्स अक्सर सस्ते एंड्राइड फ़ोन की तलाश में रहते हैं मगर किफायती दामों में अच्छे फोन्स न होने के वज़ह से वे महंगे फ़ोन खरीदने को मजबूर होते हैं।

मगर अब उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए मार्केट में एक ऐसे फ़ोन को लॉन्च किया गया हैं जो सस्ता भी है और उसकी प्रोसेसर भी बेहद जबरदस्त है, वहीं इस फ़ोन की फ्रंट और बैक कैमरा भी जबरदस्त है। हम बात कर रहे हैं Honor X 7b की जो अपनी रेंज में एक बेहद धमाकेदार फ़ोन है।

फ़ोन के मार्केट में लॉन्च होते ही जबरदस्त अच्छे रिव्यू आ रहे हैं, वहीं यूजर्स इसके किफायती होने की वज़ह से भी बेहद आकर्षित होते नज़र आ रहे हैं। फ़ोन के लुक की बात करें तो इसे 6.8 इंच की बड़ी IPS LCD FHD डिस्प्ले दी गई हैं जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है, और यही वज़ह है कि फ़ोन गेमर्स के लिए एक तौहफा है।

स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस

कंपनी का दावा है कि गेम खेलते वक्त इतनी हाई स्पीड होने की वजह से फ़ोन बिलकुल स्मूथ चलेगी और बिना किसी रुकावट के जबरदस्त काम करेगी। वहीं फ़ोन के कैमरे क्वालिटी की बात करें तो ड्यूल कैमरे के साथ आने वाली इस स्मार्ट फोन में बैक कैमरा 108MP की जो बेहद अच्छे कंपोजिशन के साथ फ़ोटो शूट करता है।

वहीं फ़ोन के डेप्थ सेंसर की वज़ह से पोट्रेट मोड की तस्वीरे बिलकुल DSLR के जैसी खींचता है जो देखने में बेहद आकर्षक और प्रोफेशनल नज़र आता है। ये तो बात हो गई बैक कैमरे की वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल की हेल्प से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस भी जबरदस्त देखा गया हैं।

6000mAh की पावरफुल बैटरी

फ़ोन के पॉवर बैकअप की बात करें तो इसमें 6000mAh का बैकअप दिया गया हैं जो बिना किसी रुकावट के पूरा दिन चल सकता हैं। चार्जिंग के लिए 35W फास्ट चार्जिंग तकनीकों की वज़ह से यह आधे घण्टे में फुल स्पीड से चार्ज होता है।

[irp]

स्टोरेज के हिसाब से देखें तो 256जीबी रोम के साथ फ़ोन को लॉन्च किया गया हैं और RAM की बात करें तो 8+6 GB के पेयर को लाया गया है। सारे फीचर्स के बाद फ़ोन के प्राइस रेंज की बात करें तो भारत में तो फिलहाल इसे लॉन्च नहीं किया गया हैं मगर उम्मीद यह लगाई जा रही हैं की इसकी कीमत 19,990 के आसपास हो सकती है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भारत में लॉन्च होने के बाद यहां के यूजर्स का क्या रिव्यू हो सकता है।

About the Author
Deepak Panwar
Journalist by profession and the founder of HinduLIVE Media. Has excelled BA Journalism in Digital Media.
अगला लेख