Infinix Smart 8 Pro: खत्म हुआ इंतजार, भारत में आ गया सस्ता आईफोन

Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके इस नए वैरिएंट का नाम Infinix Smart 8 Pro है, जो 50 MP …

Photo of author

Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके इस नए वैरिएंट का नाम Infinix Smart 8 Pro है, जो 50 MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटिंग के साथ आता है। साथ ही इसमें 5000mh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस मोबाइल को आईफोन जैसा लुक देने की कोशिश की गई है। फोन के सेटिंग्स और फीचर की बात करें, तो यह आम आदमी के लिए बजट स्मार्टफोन है।

Infinix Smart 8 Pro Specification

यह Infinix मोबाइल ब्रांड के Smart 8 सीरीज का पार्ट है, जो 50 मैगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले प्रोवाइडेड है जो 90Hz रिफ्रेश रेट की सेटिंग्स दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडिया Helio G 36 को इनबिल्ट किया गया है। स्टोरेज के मामले में 8GB RAM और 64GB रोम जो कि 128GB तक एक्सेंबेलिटी के साथ लॉन्च किया गया है।

कलर ऑप्शंस की बात है तो इसमें व्हाइट, रेनबो ब्लू, गोल्ड ब्लैक कलर में मार्केट में लाया गया हैं।फ़ोन की स्पेसिफिकेशन में यह दो सिम सपोर्ट के साथ आता है जिसमें एंड्रायड वर्जन 13 इनबिल्ट किया गया हैं।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

बैटरी लाइफ की बात करें तो यह 5000 mAh के साथ आती है 10 W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई हैं। जो USB पोर्ट के साथ आती हैं। सिक्योरिटी सेंसर के लिए इसमें इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में एक 4G सिम सपोर्ट करेगा।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.