Haridwar kisan mahakumbh: हरिद्वार में आयोजित kisan महा कुंभ चिंतन शिविर में भारतीय kisan यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को सीधे ललकारते हुए 11 साल पूरे होने के उपलक्ष में कुल मिलाकर 11 सवाल पूछे हैं या आयोजन सिर्फ kisan एकजुट का प्रतीक नहीं था बल्कि आने वाले समय में किसानों के लिए एक बड़ी आंदोलन के चेतावनी भी है। इससे हमें यह पता चलता है कि अगर आने वाले समय में किसानों की मांगी पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में यह एक संघर्ष की आहट भी है, राकेश ने उत्तराखंड के मंच से कहा कि सरकार अब जिन मुद्दों को लेकर वादे किए हैं वह अब तक अधूरे हैं उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर कानून, बिजली बिल फ्री ,ब्याज मुक्त कर्ज, kisan आयोग की स्थापना, भूमि अधिग्रहण कानून जैसे आदि मुद्दे पर सरकार बातों को घूम रही है।

उन्होंने साफ कहा कि यह सिविल सिर्फ एक चिंतन शिविर सिर्फ समीक्षा के लिए नहीं है बल्कि यह आंदोलन नए चरण की तैयारी है अगर सरकार ने इन सवालों का जवाब नहीं दिया तो किस दोबारा सड़क पर उतरेंगे और देश भर में kisan protest 2025 के नाम से आंदोलन करेंगे। इस सिविल में देश के अलग-अलग राज्यों से कई सारे kisan नेता की मौजूदगी थी, जहां सभी ने एकमत होकर इन सभी 11 सवालों के जवाब मांगे हैं। राकेश टिकेट का कहना है कि जब तक सरकार उनकी इन सभी सवालों का जवाब नहीं देती है तब तक वह किस चैन से नहीं बैठेंगे। ये आंदोलन सिर्फ किसानों से जुड़े मांगो तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि एक लोकतांत्रिक अधिकार और जवाब देही का मांग अब बन चुका है यदि समय रहते इसका समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में सरकार के लिए यह एक चुनौती पूर्ण समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : Uttrakhand: हद है! घायल बेटी के पिता को 5 महीने तक थाने के चक्कर कटवाए, पुलिस ने दिया जख्मों पर नमक