Kumkum Bhagya Today Episode: मोनिशा की वज़ह से पूर्वी जाएगी जेल

Kumkum Bhagya Written Update Today: जी टीवी (Zee TV) के शो कुमकुम भाग्य में एपिसोड(Kumkum Bhagya) की शुरुआत मोनिशा, वैशाली और दीपिका से होती है। …

Photo of author

Kumkum Bhagya Written Update Today: जी टीवी (Zee TV) के शो कुमकुम भाग्य में एपिसोड(Kumkum Bhagya) की शुरुआत मोनिशा, वैशाली और दीपिका से होती है। जिन्होंने पनीर के सारे स्नैक्स में कुछ मिलाया होता है की तभी उनकी नज़र दादी, दादू और हरलीन पर जाती है जो वो ही स्नैक्स खाने लगते है जिसमें तीनों ने मिलकर जहर मिलाया होता है।

मोनिशा दौड़कर दादी के पास से स्नैक्स को गिरा देती है और वेटर से फ्रेश स्नैक्स लाने को कहती है पार्टी में कमिश्नर भी पहुंचते है, जो परिवार के मित्र हैं इतने में गेस्ट्स की तबीयत ख़राब होने लगती है और वो बेहोश होकर गिरने लगते है कुछ गेस्ट का ये कहना होता है की पनीर के स्नैक्स में कुछ मिला हुआ है जांच के बाद ऑफिसर्स ने केटरर को गिरफ्तार कर लिया जिसपर आकर पूर्वी यह बताती है की पनीर का स्नैक्स उसने बनाया है इसमें उसकी मम्मी की कोई गलती नहीं है पार्टी में जमकर हंगामा खड़ा हो जाता है और पुलिस दोनों को ले जाती है।

खुशी आरवी के हरकतों से परेशान

Kumkum Bhagya today episode written update

दूसरी तरफ अमर दयाल अपने गार्ड्स पर गुस्सा जाहिर करता है क्योंकि वो तशु को किडनैप नहीं करते हैं और अरमान गाड़ी में बैठकर आस पास जो भी हो रहा है उसके बारे में सोच रहा होता है। खुशी आरवी के हरकतों से परेशान होती है और वो पूर्वी के लिए बेहद परेशान नज़र आ रही होती है और उसे ये पता नहीं होता है की पार्टी में क्या चल रहा होता है।

जब पुलिस कैटरर और पूर्वी को के जा रही होती है तो दादू दादू और हरलीन परेशान नजर आते है और वो पूर्वी और उसकी मां को अपना परिवार मानते हैं तो वो बिना उनकी मदद किए घर नहीं लौटेंगे। मोनिशा, दीपिका और वैशाली उनसे घर जानें की जिद्द करते है।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.