Ladli Behna Yojana: एमपी सरकार जल्द जारी करेगी फरवरी महीने की किस्त

मध्य सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की फरवरी महीने की किस्त जल्द ही जारी होने जा रही है। इस किश्त के साथ ही महाशिवरात्रि …

Photo of author

मध्य सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की फरवरी महीने की किस्त जल्द ही जारी होने जा रही है। इस किश्त के साथ ही महाशिवरात्रि 2025 के उपलक्ष्य में लाभार्थी महिलाओं को एक विशेष उपहार भी मिल सकता है। हालांकि, अभी तक सरकार ने किश्त जारी करने को लेकर आधिकारिक तौर पर तिथि की घोषणा नहीं की है।

गौरतलब है कि यह ह योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए शुरू की गई थी। इसमें हर महीने ₹1250 की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। ध्यान हो इस योजना को वर्ष 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था, और अब तक 20 किश्तें जारी हो चुकी हैं।

21वीं किश्त का है इंतजार

Ladli Behna Yojana

फरवरी 2025 में, प्रदेश की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में 21वीं किश्त की राशि जमा होगी। हालांकि, इस बार लगभग 1.63 लाख महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया गया है। ये वे महिलाएं हैं जो 60 वर्ष से अधिक उम्र की हो गई हैं या जिन्हें योजना के नियमों के अनुसार अयोग्य घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Transfer: देहरादून एसपी ने किए बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट

क्या है योजना की शर्तें

  • इस योजना का लाभ केवल 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाएं हीलाभ उठा सकती हैं।
  • लाभार्थी का बैंक खाता, आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थियों का डीबीटी (DBT) सक्रिय होना चाहिए, और ई-केवाईसी (e-KYC) पूर्ण होना आवश्यक है।

ऐसे चेक करें स्टेटस

सबसे पहले योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर विजिट करें। यहां आपको पता चल सकेगा कि उन्हें अगली किश्त मिलेगी या नहीं।

About the Author
कार्यालय संवाददाता